नोएडा
नोएडा के गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज से 11वीं के चार छात्र गायब, परिजनों का आंसुओं से बुरा हाल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के चार छात्र लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह जब हॉस्टल में नाश्ते का समय था, चारों छात्र स्कूल में मौजूद नहीं थे। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को समय पर नहीं दी। स्कूल प्रशासन ने शाम तक बच्चों की तलाश परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर की, लेकिन 12 घंटे बाद पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
छात्रों के परिजन बहुत ही परेशान और रो रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छात्रों की खोज में जुटी है। उन्होंने बताया कि छात्रों की तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी की छुट्टियों के बाद बुधवार से स्कूल फिर से खुले थे। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के बच्चे भी छुट्टी से लौटकर आए थे। लापता चारों बच्चे स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं, लेकिन बुधवार सुबह 11वीं कक्षा के ये चार छात्र गायब हो गए।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए। जांच में गेट से किसी छात्र के बाहर जाने का कोई सबूत नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र बाहर जाते हुए नहीं दिखाई दिए। सहपाठियों से भी पूछा गया, लेकिन उन्हें भी जानकारी नहीं थी। बिना अनुमति के ये छात्र स्कूल से बाहर गए हैं। सभी एक ही मंजिल पर रहते हैं, लेकिन उनके कमरे अलग-अलग हैं। एक छात्र का बैग गायब है, जबकि बाकी सामान हॉस्टल के अंदर ही मिला है। लापता चारों छात्रों में से तीन कॉमर्स और एक साइंस का छात्र है। पुलिस को संदेह है कि ये चारों छात्र एक साथ किसी पर्यटन स्थलक पर गए हैं।
Lucknow
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है । भाजपा के पास इतना संसाधन है कि वह किसी को बदनाम कर सकती है। आप कल्पना नहीं कर सकते भाजपा किस कदर किसी को बदनाम कर सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हम लोग सुनते थे कि डीसीएम और ओसीएम में लड़ाई होती है। लेकिन अब डबल इंजन के डब्बे टकराने लगे हैं। अब तो गार्ड के डब्बे भी टकरा रहे हैं। उसी का परिणाम है कि कोई कुटा जा रहा है कोई पीटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश में बिजली महंगी हो रही है। सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है।
Lucknow
VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित

बरेली। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण मंत्रालय की ओर से बरेली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा शामिल हुए । उन्होंने दिव्या जनों को 2 करोड़ 30 लख रुपए के उपकरण बांटे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उपकरण बांटे गए इस मौके पर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों की कल्याण के लिए हर संभव मदद कर रही है इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे गए
Entertainment
और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित में एक एक कार्यक्रम में साइकिलिंग में भाग लिया। अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वे साइकिल से विधानसभा पहुंचे लेकिन जैसे ही विधानसभा के गेट पर उतरने की कोशिश की उनका बैलेंस बिगड़ गया और धाम से सीढिओं पर गिर पड़े। इस दौरान सुरक्षा में लगे लोगों ने उन्हें उठाया।
-
Politics10 hours ago
VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी
-
Entertainment7 hours ago
और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO
-
Business10 hours ago
VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी
-
Lucknow10 hours ago
VIDEO BREAKING- हापुङ में खसरा खतौनी के लिए किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल
-
Lucknow9 hours ago
24 को फिर यूपी आएंगे अमित शाह, योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
-
Lucknow4 hours ago
जांच को निकले नोएडा सीईओ ने गंदगी पाए जाने पर दो अधिकारियों पर लिया एक्शन
-
Lucknow3 hours ago
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: SSC CGL 2025 Notification Out | CGL Vacancy | Syllabus | | SSC CGL Notification | By Abhinay Sharma