ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में भागवत कथा: कृष्ण की लीलाएँ और गोवर्धन कथा का वर्णन
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-5 के गौरीशंकर मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन की कथा सुनाई गई। कथा वाचक आचार्य श्यामकरण महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विवरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक होती हैं। श्रीकृष्ण ने अपने बचपन में अनेक अद्भुत लीलाएं कीं, जो सभी का मन मोह लिया करती थीं। अपने नटखट व्यवहार के कारण, यशोदा मां के पास उनकी बारे में रोज शिकायतें आती थीं। मां उन्हें अक्सर कहती थीं कि तुम रोज माखन चुराकर खाते हो, तो बालक कृष्ण जल्दी से मुंह खोलकर दिखा देते थे कि उन्होंने कुछ नहीं खाया।
आचार्य ने प्रयाग में हो रहे महाकुंभ के बारे में भी विशेष चर्चा की और बताया कि यह केवल कुंभ नहीं, बल्कि महाकुंभ है। उन्होंने सभी भक्तों को इस पवित्र कुंभ में स्नान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
गाजियाबाद। करंट क्राइम। गाजियाबाद नगर निगम के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष का चुनाव 12 नवंबर को किया जाएगा। महापौर सुनीता दयाल ने सदन के सचिव को पत्र लिखकर कार्यकारिणी की बैठक आहुत करने को कहा है। इस बार कार्यकारिणी उपाध्यक्ष के लिए भाजपा पार्षद अमित त्यागी, गौरव सोलंकी, प्रवीण चौधरी और राजीव शर्मा के बीच मुकाबला माना जा रहा है। राजीव शर्मा और प्रवीण चौधरी पहले भी कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
नगर निगम की ओर से बताया गया कि 12 नवंबर सुबह 11 बजे कार्यकारिणी की बैठक सदन के कक्ष में होगी। इस बैठक में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश
अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। आजम खान की अखिलेश यादव से दूसरी बार मुलाकात है। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 8 अक्टूबर को आजम खान के आवास पर हुई थी।
शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने एक्स में एक पोस्ट भी किया और लिखा ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए!, ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
वहीं, अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से कहा ‘मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए।‘ उन्होंने अखिलेश यादव से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से साफ मना करते हुए एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं।“
उत्तर प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
नई दिल्ली। करंट क्राइम। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को एक और फैसला दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश कर कहा कि सभी आवारा पशुओं को सड़कों, राज्य के हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगरपालिकाओं को भी निर्देश जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी।
देश के कई राज्यों में सड़कों और हाईवे पर खुले घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे और सड़कों से आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाईवे निगरानी टीमें बनाई जाएं जो उन्हें पकड़ कर सड़कों से हटाएगी और शेल्टर होम्स में रखेगी।
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों और अन्य ऐसे मवेशियों को तुरंत हटाए जाने और उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है।
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में आगे आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में जगह दी जाए। साथ ही उन्हें टीकाकरण के बाद भी उसी इलाके में न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों- जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी की बात कही और आदेश दिया कि अधिकारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें शेल्टर में टीके दिए जाएं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के दोबारा न घुसने देने के इंतजाम भी तय हों।
-
राशिफल13 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment12 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश10 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
Entertainment11 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
