देश
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन की घोषणा – अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली। संगम नगरी में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए प्रशासन और शासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में भारतीय रेलवे की तैयारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे में 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए हैं।”
इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली ट्रेनों की संख्या से लगभग चार गुना अधिक है। प्रयागराज में एक वार रूम स्थापित किया गया है, जिससे सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका जारी की गई है, और स्टेशन पर सभी घोषणाएँ 12 भाषाओं में की जाएंगी। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे कई स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, और राज्य पुलिस तथा रेलवे पुलिस के सहयोग से कई विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने बताया, “भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएँ प्रदान करने के लिए अधिकतम विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। प्रयागराज में 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की अपेक्षा है, जिससे सफल महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएँ की गई हैं।” आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा कुंभ होगा, और श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। भारतीय रेलवे ने एक व्यापक योजना बनाई है, जिसमें एकतरफा भीड़ प्रवाह एक रणनीति के रूप में शामिल है। यूपी पुलिस, यूपी जीआरपी और आरपीएफ पिछले छह महीनों से इस योजना पर कार्य कर रहे हैं।”
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार, दिलीप कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। प्रयागराज से जुड़े सभी नौ स्टेशनों को नए सिरे से सजाया गया है, और यात्री सुविधाओं का कई गुना विस्तार किया गया है। अनाउंसमेंट सिस्टम में हमने एआई का उपयोग करते हुए 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा प्रदान की है। जिस राज्य की ट्रेन स्टेशन पर आएगी, उसके आगमन से पहले उस राज्य की भाषा में सूचना दी जाएगी।”
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
-
उत्तर प्रदेश19 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश23 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
उत्तर प्रदेश21 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
राशिफल21 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
ग़ाजियाबाद18 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
उत्तर प्रदेश16 hours agoLIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
Entertainment16 hours agoसंजय खान की पत्नी का क्यों किया गया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार?
-
उत्तर प्रदेश20 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
