देश
महायुति की जीत ने विपक्ष के अरमानों को किया ध्वस्त, उद्धव ठाकरे को जनता ने बताया सही स्थान – अमित शाह
शिरडी। महाराष्ट्र भाजपा ने शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। अमित शाह ने इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की सफलता ने विपक्ष के सत्ता प्राप्त करने के सपनों को धराशायी कर दिया है। बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता विधायक और मंत्री बने हैं।
हमारे सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी ने भी सफलता पाई है। महाराष्ट्र में हासिल की गई जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र की जनता ने शरद पवार को सबक सिखाया और उद्धव ठाकरे की विश्वासघात की राजनीति का उचित प्रतिशोध लिया है। 2019 में हमें धोखा देने वाले उद्धव ठाकरे, जिन्होंने हमारी विचारधारा और बाला साहेब ठाकरे के मूल सिद्धांतों को त्यागा, अब जनता ने उन्हें उनकी सही जगह दिखा दी है। महाराष्ट्र के नागरिकों ने समझ लिया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है, और अजीत पवार की एनसीपी असली एनसीपी है।
अमित शाह ने आगे कहा कि 1978 से लेकर 2024 तक महाराष्ट्र ने अस्थिर राजनीति का सामना किया। लेकिन देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में इस अस्थिरता का अंत हुआ, जिससे स्थिर और मजबूत सरकार की दिशा में कदम बढ़ाया गया। हमारी डबल इंजन सरकार राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। हमने 2014 से 2024 के बीच देश के लोगों से कई वादे किए हैं, जिन्हें पूरा किया गया है। हाल ही में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हुआ। 500 वर्षों से अधिक समय तक रामलला तंबू में रहे, लेकिन पीएम मोदी ने मंदिर बनाने का वादा पूरा किया।
हमने आर्टिकल 370 को हटाया, देश से आतंकवाद को समाप्त किया और आज गर्व से कहता हूं कि 31 मार्च 2026 के भीतर हम इस देश से नक्सलवाद को हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे। उन्होंने इंडिया गठबंधन की स्थिति पर भी टिप्पणी की। मुंबई में बीएमसी चुनाव नजदीक हैं, जहां पहले मिलकर लड़ने वाली शिवसेना और कांग्रेस अब अलग-अलग हैं। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, और बिहार में लालू प्रसाद यादव भी बेचैन नजर आ रहे हैं। यह एक अहंकारी गठबंधन है और अब टूटने लगा है।
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
उत्तर प्रदेश
LIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद22 hours agoगाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoअखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
-
राशिफल3 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश4 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश5 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
ग़ाजियाबाद54 minutes agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
उत्तर प्रदेश3 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
