देश
छात्रों के हक के लिए आज बिहार बंद है – पप्पू यादव
पटना। लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कहा, “बीपीएससी का राम-राम सत्य होना तय है, और यही हाल सरकार का भी होगा।” वह पीले कपड़े में थे, जिस पर “राम-राम सत्य” लिखा था। मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें बीपीएससी और सरकार का “राम राम सत्य” करना है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूरा बिहार जनता ने बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि बीपीएससी परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा नहीं कराई गई, तो वे रामनामी कफन ओढ़कर शपथ लेंगे और बिहार सरकार का “राम नाम सत्य” कर देंगे। 11 जनवरी को बिहार बंद के संदर्भ में सांसद ने एक्स पर यह भी लिखा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने के लिए यह शपथ अविचल है। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को पूरा बिहार बंद रहेगा और बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ पूरा Bihar खड़ा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी हकमारी के खिलाफ आवाज उठाएं और बिहार बंद में सहयोग दें। उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने 11 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षाओं में हुई कथित अनियमितताओं के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं।
ये याचिकाएं बार-बार परीक्षा में गड़बड़ी और विरोध-प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों के साथ किए जा रहे कथित दुर्व्यवहार के बढ़ते जनाक्रोश के चलते दायर की गई हैं। पप्पू यादव ने बीपीएससी पर लापरवाही का आरोप लगाया है, खासकर पेपर लीक की पुनरावृत्ति के मामलों को उजागर करते हुए, जिससे कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। 12 जनवरी को पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर आए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
सांसद पप्पू यादव ने रविवार को एकदिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया था। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित अनेक स्थानों पर बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी आगजनी कर अपने प्रदर्शन को और भी तेज कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाए। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
