Connect with us

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद: बकायेदार बिल्डरों की सोसायटी में फ्लैट खरीदने वाले खरीदारों को रहें सावधान, असुविधाओं के लिए होंगे उत्तरदायी

Published

on

गाजियाबाद। बकायेदार बिल्डरों की सोसायटी में फ्लैट खरीदने पर यदि किसी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती हैं, तो उसके लिए खरीदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने इस आशय की चेतावनी दी है। विभाग ने जिला प्रशासन और रजिस्ट्रार को बकायेदारों की सूची भेजकर यहां की रजिस्ट्री न करने की अपील की है।

आवास विकास परिषद ने बकायेदार बिल्डरों की दो अलग-अलग सोसायटियों में फ्लैट खरीदने वालों को सतर्क करने के लिए पांच दिनों में नोटिस चस्पा किया है। शुक्रवार को वसुंधरा सेक्टर-14 स्थित कियान सोसायती के मुख्य गेट पर भी नोटिस चस्पा किया गया। इस नोटिस में साफ किया गया है कि बिल्डर पर विभाग का बकाया है और विभाग ने अभी तक बिल्डर को पूर्णता प्रमाणपत्र नहीं दिया है।

विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक बिल्डर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं करते और अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेते, तब तक कोई भी आवंटी वहां फ्लैट की खरीद, कब्जा और रजिस्ट्री न कराएं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि इस स्थिति में बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, तो इससे होने वाली परेशानियों के लिए खरीदार खुद जिम्मेदार होंगे।

आविप के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि बिल्डर पर विभाग का बकाया है, इसलिए लोगों को पहले से ही जागरूक किया जा रहा है ताकि वे यहां रजिस्ट्री न कराएं। अधीक्षण अभियंता ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन को कियान, गौर सिद्धार्थम और गार्डेनिया ग्लैमर सोसायटी के बारे में सूचित किया गया है, जिन पर विभाग का बकाया है, और इसलिए तहसील से इन फ्लैटों की रजिस्ट्री न कराई जाए।

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

हिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। हिंदू समाज में एकता लाने, जातिवाद खत्म करने और देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार से 10 दिन की बड़ी पदयात्रा निकाली। शनिवार सुबह यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई। यह पदयात्रा कुल 145 किलोमीटर की होगी। और 16 नवंबर तक चलेगी। अगले 10 दिनों में बाबा बागेश्वर दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजरेंगे।
अपनी पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर ने लोगों को सात संकल्प दिलाएंगे। इनमें यमुना की शुद्धि, ब्रज धाम को पूर्व के स्वरूप में लाना, सामाजिक समरसता, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना शामिल है।
शनिवार को यह यात्रा मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश कर गई। दशहरा ग्राउंड एनआईटी में रात्रि विश्राम करेगी। यहीं पर भक्तों के लिए रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई है।
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज (8 नवंबर) से हरियाणा पहुंच गई है। 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यात्रा ने जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से गुरुग्राम सड़क से फरीदाबाद में प्रवेश किया। यहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद पाली चौक के आगे बायो मेडिकल कॉलेज में दोपहर का भोजन किया जाएगा। दोपहर के बाद यात्रा शुरू होकर बड़खल-पाली मार्ग, मस्जिद चौक, ईएसआई चौक होते हुए एनआईटी के दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्रि ठहराव किया जाएगा।
इस यात्रा को लेकर पुलिस ने गुरुग्राम रोड समेत कई रास्ते बंद कर दिए हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending