देश
एस जयशंकर का अमेरिका यात्रा: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंत्रालय ने जानकारी दी कि “ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहे हैं।”
मंत्रालय ने आगे बताया कि जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान नए प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, जो वॉशिंगटन के कैपिटल की सीढ़ियों पर अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स द्वारा दिलाई जाएगी। इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वांस भी अपनी शपथ ग्रहण करेंगे। संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने पिछले महीने की गई घोषणा में 60वें उद्घाटन समारोह के लिए “हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा” का थीम रखा है।
उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिकी ध्वज आधे झुके रहेंगे, जिनका हाल ही में 100 वर्ष की आयु में निधन हुआ। राष्ट्रपति जो बिडेन ने ध्वज को 30 दिनों तक झुकाए रखने का आदेश दिया है, जो कि 28 जनवरी को शाम के समय समाप्त होगा। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत की पुष्टि 6 जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा की गई थी, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया। यह मंजूरी नवंबर के चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों की आधिकारिक पुष्टि थी। उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के साथ अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस भी मनाया जाएगा। भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण रात 10:30 बजे होगा, इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
