Connect with us

देश

दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान – प्रमोद तिवारी

Published

on

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में राजनीतिक दलों की बयानबाजी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं को ‘फर्जी’ बताया था।

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी दोनों को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूँ कि दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। यहाँ कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने दिल्ली के विकास में अहम भूमिका निभाई है।” उन्होंने आगे कहा, “भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को इसका दोष देना चाहिए, क्योंकि वे चुनाव के समय इन लोगों को ‘बाजी’ के रूप में देख रहे हैं। भाजपा ने पहले कई नामों को बाहर किया था।

यह स्थिति हम उत्तर प्रदेश के चुनाव में देख चुके हैं। यह पार्टी धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर मतदाताओं को अनदेखा कर रही है।” प्रमोद तिवारी ने जीएसटी के बारे में भी अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “जीएसटी एक घरेलू संकट का टैक्स है, जिसे राहुल जी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहते हैं। इसका बोझ सामान्य जनता पर पड़ रहा है।” सांसद ने आगे कहा, “यह वास्तव में दुख की बात है कि यह उन लोगों पर भी बोझ बन रहा है जो सीधे तौर पर इससे जुड़े नहीं हैं। वर्तमान में महिलाएं जो भी खरीदारी कर रही हैं, उस पर जीएसटी लग रहा है।

यह गरीबों पर अधिक प्रभाव डाल रहा है, जबकि अमीरों पर इसका कोई असर नहीं है। कॉर्पोरेट टैक्स भी कम किया जा रहा है। कुल मिलाकर, इसे गरीबों के खिलाफ सीतारामण टैक्स के रूप में देखा जा सकता है।” वहीं, केजरीवाल के ‘कांग्रेस अकेली पड़ गई है’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस के साथ सभी दल हैं। हम सब एकजुट हैं। हाल ही में हरियाणा में हमने मिलकर काम किया है। हम लोकसभा चुनाव में भी एकजुट रहेंगे। अनेक राज्यों में हुए हालिया चुनावों में हम सब ने मिलकर हिस्सा लिया है।

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

LIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड

Published

on

By

Continue Reading
Advertisement

Trending