देश
दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, कई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा असर
नई दिल्ली। शीतलहर के बीच शुक्रवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घने कोहरे के कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की चादर बिछ जाने से सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है और कई स्थानों पर दृश्यता बिल्कुल शून्य हो गई है। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के साथ, दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है, जिसके चलते ग्रेप 3 के तहत पाबंदियाँ फिर से लागू की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और उड़ानों पर भी कोहरे का असर पड़ा है, जिससे लगभग 26 ट्रेनें विलंबित हो गई हैं।
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से दो दिनों के लिए घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, शनिवार रात बारिश की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 600 मीटर रही, जबकि पालम एयरपोर्ट पर यह आठ बजे 800 मीटर दर्ज की गई।
उड़ानों पर पड़ रहा असर
आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता बहुत कम हो गई। इसके परिणामस्वरूप 150 से अधिक उड़ानें और करीब 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। विमानन वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, उड़ानों में औसतन 41 मिनट की देरी हो रही है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने एक अपडेट में कहा है कि घने कोहरे के कारण उड़ानों का प्रस्थान "प्रभावित" हुआ है।
रविवार को बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाया रहेगा, और रविवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट की संभावना है।
प्रदूषण का स्तर बढ़ा
ठंड और कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार पहुंच गया, जिसके कारण सी एक्यूएम ने ग्रेप 3 की पाबंदियाँ लागू की। शुक्रवार को AQI 400 के पार चला गया है और माना जा रहा है कि आयोग ग्रेप 4 की पाबंदियाँ भी लागू कर सकता है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
-
उत्तर प्रदेश13 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश17 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
उत्तर प्रदेश15 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
राशिफल15 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश10 hours agoLIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद13 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
Entertainment10 hours agoसंजय खान की पत्नी का क्यों किया गया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार?
