Connect with us

Entertainment

कंगना रनौत करना चाहती हैं करण जौहर के साथ काम, मिली फिल्म का ऑफर

Published

on

मुंबई। अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर को इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है। हाल ही में कंगना सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में गईं, जहाँ उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ एक परियोजना में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने करण को फिल्म का प्रस्ताव देते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका मिले। कंगना ने कहा, “मुझे खेद है, लेकिन करण सर को मेरे साथ जरूर एक फिल्म करनी चाहिए। मैं एक बेहतरीन फिल्म बनाऊंगी और उन्हें एक शानदार रोल दूंगी, जो सास-बहू के झगड़े पर आधारित नहीं होगी।”

इसके पहले, कंगना ने आईएएनएस के साथ बातचीत में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म के कुछ हिस्सों को हटाने के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह सीबीएफसी के निर्णय को स्वीकार करती हैं। उनके अनुसार, “मुझे अच्छा लगता कि फिल्म बिना किसी कट के रिलीज होती, लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि यह फिल्म किसी की बेइज्जती करने के लिए नहीं बनाई गई है। सीबीएफसी ने कुछ ऐतिहासिक तथ्यों को हटाया है, लेकिन यह मेरी फिल्म पर असर नहीं डालता है और यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्म की गुणवत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म में देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बना हुआ है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस कट ने फिल्म को प्रभावित किया है। लेकिन अगर ऐसा किया गया है, तो इसके पीछे कोई न कोई कारण तो ज़रूर होगा।”

यह फिल्म 1970 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है। कंगना रनौत इस फिल्म की निर्माता और निर्देशक हैं, और यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Entertainment

विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां

Published

on

By


मुंबई। करंट क्राइम। बॉलीवुड की हॉट जोडी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर नन्हा राजकुमार आया है। जी हां, यह जोडी अब पैरेंट्स बन गई है। कटरीना ने शुक्रवार को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में कटरीना ने बच्चे को जन्म दिया।
विक्की कौशल और कटरीना ने फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा की कटरीना ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं।
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।
खबर आते ही सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें।

Continue Reading

Entertainment

जिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने

Published

on

By

मुंबई। Current Crime : सातवें और आठवें दशक की मशहूर अभिनेत्री व गायिका सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 71 साल की थीं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुडा रहा। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि दिल का दौरा पड जाने से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है।
12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद मेहरा के साथ कई हिट फिल्में दी है। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना गाया था। साल 1975 में फिल्म ’संकल्प’ का गीत ’तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से.. था।
उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ संगीत समारोहों में भी गाया। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा.. गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया था और अपना दिल हार गई थीं। वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
हालांकि, संजीव ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है।

Continue Reading

Business

फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, दो और भारतीय मूल के अमेरिकी जीते

Published

on

By


नई दिल्ली। करंट क्राइम। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की भारी अंतर से जीत हुई है। जोहरान ममदानी भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशक मीरा नायर का बेटा है। ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत लिया है। वर्जीनिया और न्यू जर्सी में भी उन्हें झटका लगा।


न्यूयॉर्क के मेयर पद पर भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीत हासिल की है। ममदानी की जीत को रोकने के लिए ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। इसके बाद भी न्यूयॉर्क के लोगों ने ममदानी को भारी मतों से जीत दिलाई। वहीं, वर्जीनिया में पहली डेमोक्रेट महिला स्पैनबर्गर गवर्नर चुनी गईं जबकि गजाला हाशमी लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी हैं।
ट्रंप ने ममदानी के जीतने पर न्यूयॉर्क सिटी का फंड रोकने तक की धमकी तक दी थी।
न्यूयॉर्क मेयर पद पर जोहरान ममदानी समेत तीन भारतीय मूल के प्रत्याशियों को कामयाबी मिली है। डेमोक्रेट प्रत्याशी आफताब पुरेवल ने सिनसिनाती मेयर का चुनाव दूसरी बार जीत लिया है। उन्होने अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई को चुनाव में हराया। जबकि हैदराबाद से ताल्लुक रखने वालीं गजाला हाशमी ने वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद का चुनाव जीता है।
न्यूयॉर्क की आबादी 85 लाख के करीब है। इसमें भारतीय मूल की जनसंख्या भी करीब 8 लाख है, यानी करीब 9-10 फीसदी भारतीय हैं। न्यूयॉर्क की 85 लाख आबादी में करीब 33 लाख प्रवासी हैं और ट्रंप की नीतियों के मुखर विरोधी रहे हैं।
जीत के बाद अपने समर्थकों के बीच ममदानी ने कहा कि न्यूयॉर्क प्रवासियों का शहर था, है और रहेगा – अब प्रवासियों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा। उन्होंने अपनी स्पीच में जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया।
ममदानी ने कहा कि मैं जवाहरलाल नेहरू के शब्दों के बारे में सोचता हूं। इतिहास में ऐसा क्षण बहुत कम आता है जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं। जब एक युग का अंत होता है और एक राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है। आज रात हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending