देश
अशोक गहलोत की सुनिश्चितता, अगर दिल्ली में सरकार बनी तो हर नागरिक को मिलेगा ₹25 लाख का बीमा।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपनी योजनाओं का ऐलान करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी गारंटी के तहत ‘जीवन रक्षा योजना’ की पेशकश की, जिसके तहत दिल्ली के हर नागरिक को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह बीमा योजना कांग्रेस के ‘जन कल्याण’ एजेंडे का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसके अलावा, कांग्रेस ने महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का भी ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस के कर्नाटक मॉडल का जिक्र करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विश्वास दिलाया कि दिल्ली में सरकार बनाने के तुरंत बाद इसे लागू किया जाएगा।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ के अंतर्गत 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे चुनौती देते हुए ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा की है, जिससे वह महिला मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस ने चुनावी मैदान में महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र पर जोर देकर अपनी रणनीति तैयार की है। ‘प्यारी दीदी’ योजना और ‘जीवन रक्षा योजना’ के माध्यम से पार्टी ने दिल्लीवासियों का विश्वास जीतने की कोशिश की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की योजनाओं को ‘पुरानी रणनीति’ बताया है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि पार्टी दिल्ली में सत्ता में आने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
