देश
किसान नेता डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ी, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर में कमी आई।
चंडीगढ़। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर कम हो गया। इस पर वहां उपस्थित डॉक्टरों ने उनके हाथों और पैरों की मालिश की और उन्हें पानी दिया, जिससे उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार आया। डल्लेवाल की हालत बिगड़ने पर वहां मौजूद लोगों ने “सतनाम वाहे गुरु” का जाप शुरू कर दिया।
डल्लेवाल की तबीयत दिनों-दिन deteriorate होती जा रही है। हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टर उन्हें समय-समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भी चेतावनी जारी कर दी है। इससे पहले, 3 जनवरी को अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने उनके स्वास्थ्य के लिए अरदास की थी। जैडजनक, डल्लेवाल की सेहत को लेकर किसान संगठन और उनके समर्थक श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रार्थना कर रहे हैं।
इस मौके पर ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा कि डल्लेवाल लंबे समय से किसानों की मांगों के लिए संघर्षरत हैं और उनकी स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि डल्लेवाल के अनशन के कारण उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया है, और डॉक्टरों के अनुसार, उनका शरीर मांस से पूरी तरह खाली हो चुका है, केवल हड्डियाँ बची हैं। पिछली 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद किया था और अब किसान नेता 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। ज्ञानी मलकीत सिंह ने प्रार्थना की कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द स्वस्थ हों और उनका संघर्ष सफल हो।
इससे पहले, किसान नेता राकेश टिकैत ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हैं और लंबे समय तक अनशन करने से उनकी सेहत खराब हो रही है। टिकैत ने मीडिया से कहा, “सिख समाज शहीदी से पीछे नहीं हटता, यह उनकी विशेषता है। डल्लेवाल इस स्थिति में पहुँच गए हैं कि या तो भारत सरकार उनकी मांगों को मान ले, नहीं तो वह लौटने वाले नहीं हैं। हमें नहीं लगता कि वे किसी के कहने पर अनशन से पीछे हटेंगे। यह उनका खुद का निर्णय है।”
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
उत्तर प्रदेश
LIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद21 hours agoगाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoअखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
-
उत्तर प्रदेश1 hour agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
राशिफल3 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश5 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
उत्तर प्रदेश3 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश2 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद27 minutes agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
