देश
एचएमपीवी वायरस का प्रभाव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्थिति की की समीक्षा
नई दिल्ली। एचएमपीवी के तेजी से फैलते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की मौजूदा स्थिति और उनके प्रबंधन के लिए लागू सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को आईएलआई (इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने की सलाह दी। इसके अलावा, राज्यों को यह निर्देश दिया गया कि वे निवारक उपायों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाएं, ताकि संभावित मामलों की पहचान समय पर की जा सके।
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि राज्यों को ऐसे मामलों की निगरानी बढ़ाने और उनकी नियमित समीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने में कोई कमी न आए। उल्लेखनीय है कि एचएमपीवी वायरस, जो कि चीन से उत्पन्न हुआ है, अब भारत में भी फैल चुका है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस वायरस से जुड़े मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया है कि इस मामले में नियमित अपडेट प्रदान किए जाएं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एचएमपीवी वायरस मुख्यतः प्रभावित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है।
इस वायरस के लक्षण कई तात्कालिक मामलों में कोविड-19 के लक्षणों के समान होते हैं। हालाँकि, यह वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। संक्रमित व्यक्तियों में खांसी सबसे आम लक्षण है। इसके अलावा, हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसी समस्याएँ भी उत्पन्न हो सकती हैं। कुछ मामलों में, वायरस से गंभीर लक्षण भी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनमें सांस लेने में कठिनाई भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
-
उत्तर प्रदेश19 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
उत्तर प्रदेश21 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
राशिफल20 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश15 hours agoLIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
ग़ाजियाबाद18 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
Entertainment16 hours agoसंजय खान की पत्नी का क्यों किया गया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार?
-
उत्तर प्रदेश20 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
