देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार तेज, “आप” ने गृह मंत्री को कहा चुनावी मुसलमान
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने से पहले राजनीतिक पोस्टर वार जारी है। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जारी कर उन्हें “चुनावी हिंदू” करार दिया था, वहीं आम आदमी पार्टी ने अब गृहमंत्री अमित शाह का पोस्टर जारी करते हुए उन्हें “चुनावी मुसलमान” बताया है। आम आदमी पार्टी के पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की एक टोपी पहने तस्वीर है और उस पर लिखा गया है “चुनावी मुसलमान”।
आम आदमी पार्टी ने इस पोस्टर को किसी फिल्म के अंदाज में पेश करते हुए निर्माता और निर्देशक के नाम पर गृहमंत्री का नाम लिखा है। पोस्टर में चुनावी मुसलमान की रिलीज तिथि चुनाव से पहले बताई गई है। इसके अलावा, पोस्टर पर सवाल उठाया गया है, “क्या कभी आपने सोचा है कि चुनाव आते ही भाजपा को मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है?” इसके नीचे लिखा गया है, फीचरिंग: रोहिंग्या, बांग्लादेशी, मौलवी, मौलाना, इमाम और वक्फ बोर्ड। ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले भाजपा ने भी केजरीवाल के खिलाफ इसी तरह का पोस्टर जारी किया था।
जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत की, जिसमें मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक भत्ता देने का वादा किया गया, उसके बाद भाजपा ने उन्हें “चुनावी हिंदू” कहा। भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया’ के छोटे पंडित के लुक में दर्शाया। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चुनौती दी कि वह उन 20 राज्यों में भी ऐसी योजनाएं शुरू करे, जहां भाजपा की सरकार है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
