देश
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया और मलारी (चमोली) की शॉल एवं नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने इस परियोजना की स्वीकृति के साथ-साथ इसके पूरे वित्तीय खर्च का भार केंद्र सरकार पर डालने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुराने स्टेशन की भूमि पर रेल ट्रैक का उपयोग नई सड़क व्यवस्था के लिए किया जा सकेगा, जिससे यातायात में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर चर्चा करते हुए केंद्रीय अंशदान की शेष धनराशि को जल्द जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में एक आइकोनिक शहर के रूप में चयनित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए केंद्र से संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी कि प्रदेश में भूतापीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित है। इस एमओयू पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से आवश्यक अनापत्ति पत्र प्राप्त किया गया है। उन्होंने इस परियोजना के लिए सभी तकनीकी और वित्तीय सहयोग राज्य सरकार को प्रदान करने का अनुरोध किया, ताकि उत्तराखंड कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को वर्ष 2070 तक प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री ने सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजे गए प्रस्तावों जैसे ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास (पैकेज 2), देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बायपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बायपास तथा मानसखंड प्रॉजेक्ट की स्वीकृति के लिए भी अनुरोध किया।
Lucknow
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है । भाजपा के पास इतना संसाधन है कि वह किसी को बदनाम कर सकती है। आप कल्पना नहीं कर सकते भाजपा किस कदर किसी को बदनाम कर सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हम लोग सुनते थे कि डीसीएम और ओसीएम में लड़ाई होती है। लेकिन अब डबल इंजन के डब्बे टकराने लगे हैं। अब तो गार्ड के डब्बे भी टकरा रहे हैं। उसी का परिणाम है कि कोई कुटा जा रहा है कोई पीटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश में बिजली महंगी हो रही है। सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है।
Lucknow
VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित

बरेली। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण मंत्रालय की ओर से बरेली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा शामिल हुए । उन्होंने दिव्या जनों को 2 करोड़ 30 लख रुपए के उपकरण बांटे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उपकरण बांटे गए इस मौके पर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों की कल्याण के लिए हर संभव मदद कर रही है इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे गए
Lucknow
जांच को निकले नोएडा सीईओ ने गंदगी पाए जाने पर दो अधिकारियों पर लिया एक्शन

नोएडा। करंट क्राइम। काम के प्रति लापरवाही बरतने पर नोएडा प्राधिकरण के दो अधिकारी नप गए। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कई जगहों पर गंदगी मिलने पर सीईओ ने जूनियर इंजीनियर और हेल्थ इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है। सड़कों पर गंदगी मिलने पर सीईओ ने दोनों ही अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
सीईओ लोकेश एम ने शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ सेक्टर-136 और सेक्टर-137 पहुंचे। यहां उन्हें सफाई कर्मचारी नहीं मिला। जिसके बाद सीईओ ने हेल्थ इंस्पेक्टर पर एक्शन लिया। सीईओ ने इस लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हें। इसके बाद सीईओ जलभराव और विभिन्न सोसायटियों के ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया। इस काम में कमी पाए जाने पर सीईओ ऐसी सभी सोसायटियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर पर टाइल्स उखड़ी मिली और निर्माण सामग्री फैली मिली, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही एक्सप्रेसवे के सेंट्रल वर्ज पर जारी पेंटिंग कार्य की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता पर कांट्रेक्टर कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
सीईओ ने शहर के निर्माण में लगाई जा रही घिसी हुई पेवर ग्रास टाइल्स और अन्य घटिया निर्माण कार्यों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे लेकर संबंधित जूनियर इंजीनियर का एक माह का वेतन काटने के आदेया दिए हैं। सीईओ ने एनजीटी और शासन के आदेशानुसार टाइल्स लगाने के निर्देश दिए हैं।
-
Politics21 hours ago
VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी
-
Entertainment18 hours ago
और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO
-
Business22 hours ago
VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी
-
Lucknow21 hours ago
VIDEO BREAKING- हापुङ में खसरा खतौनी के लिए किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल
-
Lucknow15 hours ago
जांच को निकले नोएडा सीईओ ने गंदगी पाए जाने पर दो अधिकारियों पर लिया एक्शन
-
Lucknow14 hours ago
VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित
-
Lucknow20 hours ago
24 को फिर यूपी आएंगे अमित शाह, योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
-
Lucknow14 hours ago
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO