Connect with us

देश

मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में 12,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, रैपिड ट्रेन में किया सफर।

Published

on

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें दिल्ली को पहली बार नमो भारत ट्रेन यात्रा की सुविधा देने वाला रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आआरटीएस) के साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर स्टेशनों के बीच नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन भी शामिल है।

ओयो होटल में कमरा बुक कराने से पहले कपल्स को एक सर्टिफिकेट दिखाना होगा, मेरठ में लागू किया गया नया नियम।

श्री मोदी ने इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया और फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी, जिसका अनुमानित खर्च करीब 6,230 करोड़ रुपये है।

उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की 185 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास किया।

संभल हिंसा के मामले में सीओ अनुज चौधरी को गोली मारने की कोशिश के आरोपी सलीम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार का मुख्य फोकस बुनियादी ढांचे के विकास पर रहा है। उन्होंने बताया कि दस साल पहले बुनियादी ढांचे के लिए बजट लगभग दो लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी पर जोर दे रही है, खासकर शहरों के भीतर और एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने पर।

बरेली में भू माफियाओं से मिलीभगत में लेखपाल और एक इंस्पेक्टर शामिल, तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे रही हैं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कर रही हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दिल्ली में आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और यात्रा को सरल बनाना है।

कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलता है: नायब सिंह सैनी।

श्री मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज दिल्ली-एनसीआर को भारत सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण उपहार मिला है और यह भारत की शहरी गतिशीलता को और विस्तारित करता है। नमो भारत ट्रेन की यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह ट्रेन विकसित भारतीय शहरों में सार्वजनिक परिवहन का भविष्य दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि नमो भारत परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब 1,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है। 2014 में भारत का मेट्रो नेटवर्क केवल 248 किलोमीटर था और तब देश का नाम मेट्रो कनेक्टिविटी के मामले में विश्व के शीर्ष दस में भी नहीं था, लेकिन पिछले दस वर्षों में भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में 752 किलोमीटर से अधिक नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन हुआ है और उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा।

राष्ट्र-धर्म को निभाने के लिए जनजातीय समुदाय हमेशा तैयार रहा है: योगी।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में 21 शहरों में मेट्रो सेवाएं चालू हैं, जिनमें 1,000 किलोमीटर से अधिक मेट्रो मार्गों का तेजी से विकास किया जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो के विस्तार और दो नए मार्गों के उद्घाटन और शिलान्यास पर चर्चा करते हुए श्री मोदी ने जोर दिया कि गुड़गांव के बाद हरियाणा का एक और हिस्सा अब मेट्रो नेटवर्क से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सबसे बड़े खंडों में से एक होगा, जो दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक केंद्रों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा और लोगों के आवागमन को आसान बनाएगा।

रविवार को मेरठ साउथ से दिल्ली तक नमो भारत का किराया 150 रुपये, जबकि प्रीमियम कोच में 230 रुपये होगा।

दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच इस चरण के पहले खंड से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी समेत अन्य क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इसी तरह, दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड के निर्माण से दिल्ली का रिठाला हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जुड़ जाएगा, जिसका लाभ रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली जैसे क्षेत्रों के निवासियों को होगा।

रिठाला-कुंडली खंड के चालू होने के बाद यह विस्तारित रेड लाइन मेट्रो मार्ग के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा।

उत्तर प्रदेश

पोस्ट ऑफ द डे

Published

on

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

देश

मध्य प्रदेश के भिंड में डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर, पांच की मौत, 12 घायल

Published

on

By

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए.भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई.

एसपी ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. ट्रक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के कारण में वैन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

लोगों ने की सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कुछ लोगों के असामयिक निधन का समाचार मिला है. काल कवलित मृतकों के सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

सीएम मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख
CM यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री कोष से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Continue Reading
Advertisement

Trending