Connect with us

Entertainment

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साझा किया, 2025 में उनका लक्ष्य क्या है

Published

on

मुंबई। शाहिद कपूर की पत्नी, मीरा राजपूत, सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए मशहूर हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर बताया कि उनका लक्ष्य वर्ष 2025 में क्या होगा। मीरा ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ब्लैक लेगिंग और जैकेट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहने अपने वॉशबोर्ड एब्स दिखा रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लक्ष्यों को 2025 में पूरा किया जाना चाहिए।”

मीरा अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहती हैं और नियमित रूप से एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती हैं। हाल ही में, उन्होंने मालदीव में अपने छुट्टियों के अनुभवों को साझा किया, जहां वह शाहिद और अपने बच्चों, मीशा और जैन के साथ नए साल का जश्न मनाती नजर आईं। उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर के साथ छुट्टियों से एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दोनों हाथ पकड़े हुए दिख रहे थे। उस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे साथ चलो।” तस्वीर में शाहिद मीरा का हाथ पकड़े समुद्र तट पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, मीरा ने पिज्जा समेत कई स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें भी साझा की हैं।

मीरा ने एक कैप्शन में लिखा, “कोई धोखा नहीं, अपने कैमरा रोल से हाल ही में खाई गई खाने की तस्वीर साझा करें।” मीरा राजपूत ने हाल ही में एक भावुक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने 2024 में बिताए अनमोल पलों को संजोया है। इस वीडियो में उनके साथ पति शाहिद, बच्चे मीशा और जैन, और देवर ईशान खट्टर भी नजर आए। कैप्शन में मीरा ने लिखा, “2024 एक नई शुरुआत, परिवार और सपनों का वर्ष था। 2025 में मैं उड़ान भरने के लिए तैयार हूं।” उधर शाहिद कपूर के कार्यक्षेत्र की बात करें तो वह अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। नए साल के अवसर पर निर्माताओं ने इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें शाहिद का शक्तिशाली लुक दिखाई दे रहा है। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘देवा’ का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है।

Entertainment

Trending Video: Our New Car DEFENDER met with an Accident PRANK😂

Published

on


Continue Reading

Entertainment

Trending Video: The RajaSaab Telugu Teaser | Prabhas | Maruthi | Thaman | TG Vishwa Prasad | Dec 5 2025

Published

on


Continue Reading

Entertainment

और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित में एक एक कार्यक्रम में साइकिलिंग में भाग लिया। अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वे साइकिल से विधानसभा पहुंचे लेकिन जैसे ही विधानसभा के गेट पर उतरने की कोशिश की उनका बैलेंस बिगड़ गया और धाम से सीढिओं पर गिर पड़े। इस दौरान सुरक्षा में लगे लोगों ने उन्हें उठाया।

Continue Reading

Trending