देश
प्रधानमंत्री ने ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी की प्रशंसा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को “खेल की प्रतीक” के रूप में सराहा जब उन्होंने न्यूयॉर्क में FIDE महिला विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में उनकी जीत के बाद उनसे भेंट की। हम्पी और उनके परिवार ने इस भेंट को “जीवन में एक बार मिलने वाला विशेष अवसर” कहा।
मोदी ने ट्वीट किया, “उनकी अद्भुत बुद्धिमत्ता और मजबूत संकल्प स्पष्ट रूप से झलकते हैं। हम्पी की इस जीत ने भारत को गर्वित किया है और उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश की है।”
इंडोनेशिया की इरेन सुकंदर को मात देकर हम्पी ने भारतीय शतरंज के लिए एक शानदार वर्ष का समापन किया। ‘X’ पर हम्पी ने इस अनुभव को अविस्मरणीय और प्रेरणादायक बताया।
हम्पी ने 2019 में जॉर्जिया में भी यह खिताब जीता था, और वह चीन की जू वेनजुन के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस खिताब को दो बार अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि ने डी गुकेश की सिंगापुर में क्लासिकल फॉर्मेट विश्व चैम्पियनशिप में जीत और बुडापेस्ट में ओपन तथा महिला श्रेणी में भारत के पहले स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा।
पहले दौर में हार के बावजूद, हम्पी अंतिम दौर में अकेली विजेता बनकर उभरीं, और तालिका में शीर्ष पर 8.5 अंकों के साथ रही, जिसमें उनकी साथी खिलाड़ी डी हरिका सहित छह अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
