Connect with us

देश

नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता, उनका रंग बदलना बार-बार देखा गया है – माजिद मेमन

Published

on

मुंबई। एनसीपी(एसपी) के नेता माजिद मेमन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे हमेशा अपना रुख बदलते हैं।” उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर इंडिया ब्लॉक में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा, क्योंकि उनकी वहां जरूरत है।

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की वजह से केंद्र में मोदी सरकार का अस्तित्व है। अगर ये दोनों पीछे हटते हैं तो मोदी जी की सरकार गिर जाएगी। मुझे लगता है कि किसी गठबंधन में शामिल होने की बात हो रही है तो सद्भावना से उनका स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बिहार की अपनी राजनीति है, और अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं, तो उन्हें लालू प्रसाद यादव की शर्तों का ध्यान रखना होगा। यह तय करना हमारे हाथ में नहीं है कि इंडिया ब्लॉक में उनका क्या स्थान होगा।

यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक में शामिल होने का “खुला ऑफर” दिया। पीएम मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के विषय पर माजिद मेमन ने कहा कि सिर्फ चादर चढ़ाने से “सबका साथ, सबका विकास” का नारा पूरा नहीं होता। अगर वाकई इस दिशा में प्रयास करना है, तो मुसलमानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान जनगणना के अनुसार, देश में हर सातवां भारतीय मुसलमान है, फिर भी उन्हें संसद में स्थान नहीं दिया गया।

मुसलमानों को सत्ता से बाहर कर दिया गया है, और मनमानी की जा रही है। असुद्दीन ओवैसी मुद्दे उठाते हैं, लेकिन अकेले पड़ने के कारण उनकी आवाज दब जाती है। पीएम मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए, खासतौर पर जब जगहों के नाम हिन्दुत्व के नाम पर बदले जा रहे हैं। सभी सुविधाएं गैर-मुसलमानों को दी जा रही हैं। दिल्ली में पीएम मोदी की 4500 करोड़ की योजना पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए लॉलीपॉप दिया जाता है। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की कमी है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होते।

कई लोगों के नाम चुनावी सूची से काट दिए जाते हैं, जबकि कई नाम जोड़ दिए जाते हैं। दिल्ली में जब चुनाव होते हैं, तो सरकार जो कुछ भी करती है, उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए। यह जनता का वोट पाने के लिए एक रणनीति के तहत किया जा रहा है। दिल्ली के चुनाव में भाजपा का पहला एजेंडा यही है कि हिन्दुत्व को बढ़ावा दिया जाए। भाजपा के लोग भूल गए हैं कि उनकी प्राथमिकता लोगो के जीवन में सुधार लाना होना चाहिए। मोदी सरकार अपने मुख्य मुद्दों से भटक गई है।

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने से 70 प्रतिशत आतंकवाद खत्म होने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दावे पर उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह को लगता है कि धारा 370 हटाने से सबकुछ ठीक हो गया है, तो भाजपा वहां पर चुनाव क्यों हार गई? मुझे लगता है कि आतंकवाद के मुद्दे पर वहां के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सही जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए

Published

on

By

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। आजम खान की अखिलेश यादव से दूसरी बार मुलाकात है। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 8 अक्टूबर को आजम खान के आवास पर हुई थी।
शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने एक्स में एक पोस्ट भी किया और लिखा ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए!, ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
वहीं, अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से कहा ‘मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए।‘ उन्होंने अखिलेश यादव से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से साफ मना करते हुए एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं।“

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को एक और फैसला दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश कर कहा कि सभी आवारा पशुओं को सड़कों, राज्य के हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगरपालिकाओं को भी निर्देश जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी।
देश के कई राज्यों में सड़कों और हाईवे पर खुले घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे और सड़कों से आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाईवे निगरानी टीमें बनाई जाएं जो उन्हें पकड़ कर सड़कों से हटाएगी और शेल्टर होम्स में रखेगी।
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों और अन्य ऐसे मवेशियों को तुरंत हटाए जाने और उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है।
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में आगे आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में जगह दी जाए। साथ ही उन्हें टीकाकरण के बाद भी उसी इलाके में न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों- जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी की बात कही और आदेश दिया कि अधिकारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें शेल्टर में टीके दिए जाएं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के दोबारा न घुसने देने के इंतजाम भी तय हों।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

Published

on

By

इटावा। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश विचार मंच की ओर से शुक्रवार को इटावा में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इटावा के के के डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने सैंकडों रियासतों को भारत में शामिल कर एक मजबूत देश का निर्माण किया। आज उनके विचारों को जन-जन के बीच ले जाना होगा। तभी विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला किया जा सकता है।

Continue Reading
Advertisement

Trending