देश
किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा उपहार, वापस मिलेगी भूमि
मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और राज्य मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र सरकार के एक महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नए साल की शुरुआत में किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। सरकार 963 किसानों को उनकी जमीन वापस करेगी, जिसे सरकारी बकाए के कारण जब्त किया गया था।
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 963 किसानों को उनकी जमीनें लौटाई जाएंगी। यह कदम किसानों के कल्याण में एक महत्वपूर्ण पहल है। उनकी जमीनों की वापसी से न केवल उन्हें राहत मिलेगी, बल्कि इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। शरद पवार और अजीत पवार के एनसीपी के विलय के संबंध में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि यदि परिवार एकजुट होता है, तो यह एक सकारात्मक विकास है और वे इसका स्वागत करते हैं। इससे राज्य में विकास की संभावनाएं और भी मजबूत होंगी।
बावनकुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज के शिलान्यास की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए गर्व का विषय है और इसके लिए हम प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। वीर सावरकर महाराष्ट्र की शान हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा उन्हें अपमानित किया है और उद्धव ठाकरे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को गिराने के प्रस्ताव पर बावनकुले ने कहा कि शायद संजय राउत और लालू प्रसाद यादव ने यह बातें अपने सपनों में सुनी हों। उनका यह बयान अव्यावहारिक और अविश्वसनीय है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
