Connect with us

देश

संतोष देशमुख से पहले बीड में हुईं 100 से अधिक हत्याएं – संजय राउत

Published

on

मुंबई। महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख की बर्बर हत्या के मामले ने राजनीतिक हलचल को खत्म नहीं होने दिया है। इस घटनाक्रम पर अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कठोर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई हत्याएं हुई हैं। राउत ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया, “जिस तरह बीड के सरपंच संतोष देशमुख को सार्वजनिक स्थान पर मारा गया, उसके तार महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री से जुड़ते हैं।”

इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सरकार ने अब तक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।” उन्होंने कहा, “बीड जिले में लगभग 40 सालों तक प्रशासन और कानून व्यवस्था का अभाव रहा। ऐसा क्यों हुआ? संतोष देशमुख की हत्या के साथ-साथ वहां 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। बीड की धरती पर रक्त की ऐसी धारा बह चुकी है कि उतनी तो बिहार में भी नहीं देखी गई।”

राउत ने गृह मंत्री रहते देवेंद्र फडणवीस पर सवाल उठाते हुए कहा, “उन्हें किसका संरक्षण दिया? इसी उद्देश्य से केंद्र को भी एक एसआईटी का गठन करना चाहिए।” इसके अलावा, उन्होंने अजित पवार की मां आशा पवार पर टिप्पणी की, “उनका बेटा डर की वजह से भाजपा में भाग गया है। उन्हें पहले भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि उनके बेटे में लड़ने की हिम्मत आए।” शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने के फैसले का स्वागत किया, “यह एक अच्छी बात है, इससे कई चीजें उजागर होंगी।”

लेकिन मैंने यही पूछा कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कब लाया जाएगा? इस पर भी चर्चा की जानी चाहिए कि दाऊद को कब लाया जाएगा।” बिहार के बीड जिले के मासाजोग सरपंच संतोष देशमुख की पिछले साल दिसंबर में निर्मम हत्या कर दी गई थी। बुधवार को आईपीएस अधिकारी बसवराज तेली की अध्यक्षता में इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

उत्तर प्रदेश

LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending