नोएडा
नोएडा: 31 दिसंबर की रात पुलिस का बड़ा अभियान, कई गाड़ियां सीज और कई के चालान किए गए
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 31 दिसंबर की रात को सभी तीनों जोनों में एक विशेष अभियान चलाकर खुले में शराब पीने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 674 वाहनों का चालान किया गया और 43 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, नए साल के जश्न के मौके पर सघन चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया।
नोएडा जोन के आंकड़ों के अनुसार, कुल 3,647 व्यक्तियों की जांच की गई। खुले में शराब पीने के अपराध में 245 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 110 व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाई की गई। इसके अलावा, 105 वाहनों का चालान किया गया और 19 वाहनों को सीज किया गया। सेंट्रल नोएडा जोन में 2,984 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिसमें 233 व्यक्तियों के खिलाफ खुले में शराब पीने के मामले में कार्रवाई की गई। इसी प्रकार, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 52 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 312 वाहनों का चालान किया गया और 16 वाहनों को सीज किया गया।
ग्रेटर नोएडा जोन में 2,717 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। खुले में शराब पीने के मामले में 175 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 91 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई की गई। इस जोन में 257 वाहनों का चालान किया गया और 8 वाहनों को सीज किया गया। गौतम बुद्धनगर के तीनों जोनों (नोएडा, सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा) में कुल 9,348 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इसमें खुले में शराब पीने के मामले में 653 व्यक्तियों के चालान काटे गए और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 253 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर 674 वाहनों का चालान किया गया और 43 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने भी अपनी ओर से कार्यवाई करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में 86 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की और 8,610 वाहनों का चालान करते हुए 9 वाहनों को सीज किया।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
उत्तर प्रदेश
सुरक्षा बलों ने कुपवाडा में दो आतंकवादियों को मार गिराया
श्रीनगर। करंट क्राइम। सुरक्षा बलों ने शनिवार तडके जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले के केरेन सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानि एलओसी के पास शुक्रवार देर रात आतंकवादियों के साथ एन्काउंटर शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा। इस एन्काउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इलाके में अन्य संभावित घुसपैठियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि केरेन सेक्टर में कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन इसके जवाब में आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घुसपैठ सर्दियों से पहले की कोशिश हो सकती है, क्योंकि बर्फबारी शुरू होने पर एलओसी के पास के दर्रे बंद हो जाते हैं, जिसके चलते आतंकवादी संगठन इस समय घुसपैठ की गतिविधियां बढ़ा देते हैं। इलाके को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी छिपा न हो। हाल के महीनों में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों में वृद्धि देखी गई है, जिसे सुरक्षा बलों ने लगातार नाकाम किया है। स्थानीय प्रशासन और सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश17 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
उत्तर प्रदेश16 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
राशिफल16 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoLIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश15 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद13 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
Entertainment11 hours agoसंजय खान की पत्नी का क्यों किया गया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार?
