Connect with us

देश

आने वाले 10 वर्षों में स्पेस इकोनॉमी लगभग 5 गुना बढ़ने की संभावना, लगभग 44 बिलियन डॉलर का इजाफा – केंद्रीय मंत्री

Published

on

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था अगले दस वर्षों में 8.4 बिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 44 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगी, यानी यह करीब 5 गुना बढ़ने की उम्मीद है। 2023 में इस क्षेत्र में निवेश 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे भारत एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभरा है। भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र अब विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाले क्षेत्रों में शामिल हो गया है।

विदेशी सैटेलाइट लॉन्च से प्राप्त 220 मिलियन यूरो में से 187 मिलियन यूरो पिछले आठ वर्षों में हासिल किए गए हैं। इसरो की सेवाएं अमेरिका, फ्रांस, जापान और अन्य देशों द्वारा उपयोग की जा रही हैं। डॉ. सिंह ने इसरो के स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (एसपीएडीएक्स) मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता भारत को अंतरिक्ष डॉकिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक नेता के समकक्ष खड़ा करती है। स्पैडएक्स मिशन इसरो की एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका उद्देश्य दो छोटी सैटेलाइट का उपयोग कर स्पेसक्राफ्ट के डॉकिंग और अनडॉकिंग के लिए तकनीक का विकास और प्रदर्शन करना है।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, “ये क्षमताएं भविष्य के मिशनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिसमें सैटेलाइट सेवाएं, स्पेस स्टेशन संचालन और इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन शामिल हैं।” इस मिशन में डॉकिंग के बाद की गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें स्पेसक्राफ्ट स्वतंत्र पेलोड संचालन कर रहा है। डॉ. सिंह का कहना है कि डॉकिंग 7 जनवरी को दोपहर में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग और इसरो के बीच सहयोग स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्पेस में जैविक अनुप्रयोगों की खोज करना है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्पेस एनवायरनमेंट में फिजियोलॉजिकल बदलावों का अध्ययन कर स्पेस-बायोलॉजी में अग्रणी बनेगा।” 2023 की नई अंतरिक्ष नीति ने इसरो की गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति दी है। इस नीति के कारण अंतरिक्ष स्टार्टअप में तेजी आई है, जो 2021 में कुछ ही संख्या में थे, अब 2023 में ये लगभग 300 तक पहुँच गए हैं।

विशेष स्टार्टअप में अग्निकुल कॉसमॉस और स्काईरूट शामिल हैं। अग्निकुल कॉसमॉस ने इसरो परिसर में एक निजी लॉन्चपैड स्थापित किया है, जबकि स्काईरूट ने भारत का पहला निजी सब-ऑर्बिटल लॉन्च किया। डॉ. सिंह ने कहा, “ये स्टार्टअप इसरो के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों का वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए

Published

on

By

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। आजम खान की अखिलेश यादव से दूसरी बार मुलाकात है। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 8 अक्टूबर को आजम खान के आवास पर हुई थी।
शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने एक्स में एक पोस्ट भी किया और लिखा ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए!, ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
वहीं, अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से कहा ‘मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए।‘ उन्होंने अखिलेश यादव से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से साफ मना करते हुए एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं।“

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को एक और फैसला दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश कर कहा कि सभी आवारा पशुओं को सड़कों, राज्य के हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगरपालिकाओं को भी निर्देश जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी।
देश के कई राज्यों में सड़कों और हाईवे पर खुले घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे और सड़कों से आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाईवे निगरानी टीमें बनाई जाएं जो उन्हें पकड़ कर सड़कों से हटाएगी और शेल्टर होम्स में रखेगी।
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों और अन्य ऐसे मवेशियों को तुरंत हटाए जाने और उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है।
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में आगे आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में जगह दी जाए। साथ ही उन्हें टीकाकरण के बाद भी उसी इलाके में न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों- जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी की बात कही और आदेश दिया कि अधिकारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें शेल्टर में टीके दिए जाएं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के दोबारा न घुसने देने के इंतजाम भी तय हों।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

Published

on

By

इटावा। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश विचार मंच की ओर से शुक्रवार को इटावा में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इटावा के के के डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने सैंकडों रियासतों को भारत में शामिल कर एक मजबूत देश का निर्माण किया। आज उनके विचारों को जन-जन के बीच ले जाना होगा। तभी विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला किया जा सकता है।

Continue Reading
Advertisement

Trending