Connect with us

देश

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद हवा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची

Published

on

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 दर्ज किया गया। हालांकि, सोमवार को कुछ सुधार देखा गया और पिछले सप्ताह की भारी बारिश के बाद वायु गुणवत्ता “मध्यम” श्रेणी में पहुंच गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, नए साल के दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17.98 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि 2024 में “अच्छे से मध्यम” वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या काफी बढ़ी है। यह उपलब्धि कोविड-19 के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन में निरंतर प्रगति को दर्शाती है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में सीएक्यूएम ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी हितधारकों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों को दिया। “इस साल रिकॉर्ड 209 दिन ऐसे रहे जब एक्यूआई 200 से नीचे था, जो ‘अच्छे से मध्यम’ श्रेणी में आता है। 2024 के लिए दिल्ली का औसत एक्यूआई 2021 और 2022 की तुलना में बेहतर रहा है। इस सुधार का एक महत्वपूर्ण कारण धान की कटाई के समय आग लगाने की घटनाओं में कमी है, जो आमतौर पर प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि का कारण बनती हैं।

सीएक्यूएम ने वायु गुणवत्ता को बनाए रखने और उसे और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासों के महत्व पर जोर दिया है। खेतों में आग लगने की घटनाओं में रिकॉर्ड कमी और औद्योगिक, वाहन एवं अन्य उत्सर्जनों को नियंत्रित करने के लिए समन्वित उपायों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ठंडे मौसम में यह सुधार दिल्ली की प्रदूषण से निपटने और लोगों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का एक सकारात्मक संकेत है।

उत्तर प्रदेश

LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending