नोएडा
नोएडा में नववर्ष की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 लोग घायल, एक आरोपी दौड़ाकर पकड़ा गया

नोएडा – थाना फेस-2, थाना फेस-वन और थाना ईकोटेक-3 के क्षेत्रों में आज तड़के चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली 5 बदमाशों के पैरों में लगी, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय, शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि थाना फेस-2 की पुलिस आज तड़के कैंट आरो चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिस के पास आते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा करके उसे घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देखकर आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भी गोली चलायी, जिससे विकास उर्फ टोई (24 वर्ष), निवासी गांव नगला चरण दास के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह बदमाश मोबाइल फोन के टावरों से महंगा सामान चुराने का काम करता था और इसके कुछ साथी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं।
इसी दौरान पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम, रामबदन सिंह ने बताया कि थाना फेस-वन की पुलिस आज तड़के सेक्टर-15 के गंदे नाले के पास चेकिंग कर रही थी, तभी दो लोग बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलायी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें 23 वर्षीय ओम, निवासी ग्राम हरौला के पैर में गोली लगी। उसका साथी संजय राय मौके से भागने में सफल रहा, परंतु बाद में वह पकड़ लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से लूटे गए 6 मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 की पुलिस आज सुबह पुस्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिससे टीटू, आकाश गुप्ता उर्फ चमन गुप्ता और खालिद के पैरों में गोली लगी।
इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर को एक कार चालक के साथ लूटपाट की थी। एडीसीपी ने कहा कि रात के समय ये आरोपी टैक्सी या किसी अन्य वाहन में बैठकर लूटपाट करते हैं। पुलिस ने उनके पास से 9,500 रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इनके द्वारा कई लूटपाट की घटनाओं को स्वीकार किया गया है।
Lucknow
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है । भाजपा के पास इतना संसाधन है कि वह किसी को बदनाम कर सकती है। आप कल्पना नहीं कर सकते भाजपा किस कदर किसी को बदनाम कर सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हम लोग सुनते थे कि डीसीएम और ओसीएम में लड़ाई होती है। लेकिन अब डबल इंजन के डब्बे टकराने लगे हैं। अब तो गार्ड के डब्बे भी टकरा रहे हैं। उसी का परिणाम है कि कोई कुटा जा रहा है कोई पीटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश में बिजली महंगी हो रही है। सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है।
Lucknow
VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित

बरेली। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण मंत्रालय की ओर से बरेली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा शामिल हुए । उन्होंने दिव्या जनों को 2 करोड़ 30 लख रुपए के उपकरण बांटे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उपकरण बांटे गए इस मौके पर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों की कल्याण के लिए हर संभव मदद कर रही है इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे गए
Entertainment
और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित में एक एक कार्यक्रम में साइकिलिंग में भाग लिया। अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वे साइकिल से विधानसभा पहुंचे लेकिन जैसे ही विधानसभा के गेट पर उतरने की कोशिश की उनका बैलेंस बिगड़ गया और धाम से सीढिओं पर गिर पड़े। इस दौरान सुरक्षा में लगे लोगों ने उन्हें उठाया।
-
Politics22 hours ago
VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी
-
Entertainment19 hours ago
और जब साइकिल से गिर गए कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, देखें VIDEO
-
Lucknow22 hours ago
VIDEO BREAKING- हापुङ में खसरा खतौनी के लिए किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल
-
Business22 hours ago
VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी
-
Lucknow16 hours ago
जांच को निकले नोएडा सीईओ ने गंदगी पाए जाने पर दो अधिकारियों पर लिया एक्शन
-
Lucknow15 hours ago
VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित
-
Lucknow21 hours ago
24 को फिर यूपी आएंगे अमित शाह, योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
-
Lucknow15 hours ago
भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO