Connect with us

देश

नए साल के जश्न के लिए पूरे देश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

Published

on

नई दिल्ली। कुछ ही घंटों बाद पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि झारखंड में डैम के आसपास स्टैटिक फोर्स की तैनाती की गई है। पंजाब में भी व्यवस्था मजबूत है, वहीं चेन्नई में 25,000 पुलिसकर्मियों के साथ ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने उन सभी क्षेत्रों की पहचान कर ली है, जहां इस प्रकार के आयोजनों के दौरान वाहनों का दबाव बढ़ता है।

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें सभी गतिविधियों पर नज़र रखेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई नियमों का उल्लंघन न करे। उन्होंने बताया कि नए साल पर अक्सर लोग नशे में गाड़ी चलाते हैं, इस कारण 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर सांस विश्लेषक सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं।

इसी तरह, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) 15 प्रमुख स्थलों पर तैनात होंगे और 38 पीसीआर वैन भी सक्रिय रहेंगी। उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न के मद्देनज़र पुलिस ने खास सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती गई है। सभी शहरों में पुलिस को फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है और प्रदेश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है, क्योंकि लोग अक्सर नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना पसंद करते हैं।

इस बार अनुमान है कि लगभग आठ लाख लोग श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को सख्त किया गया है। झारखंड में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर उनमें तैनातियों को बढ़ा दिया है। पिकनिक स्थलों पर बढ़ते सैलानियों को देखते हुए पुलिस ने विशेष सावधानी बरती है। झारखंड पुलिस ने नए साल के मौके पर पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।

बिहार में भी नए साल के जश्न के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया है। बिहार संग्रहालय की सुरक्षा को भी दुरुस्त किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार ने कहा है कि यदि नए साल के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। चेन्नई और उपनगरों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने 25,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जो ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी द्वारा सहायता प्राप्त करेंगे।

इस सुरक्षा व्यवस्था में ग्रेटर चेन्नई पुलिस, तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस के पुलिसकर्मी शामिल हैं। कुल बल में से, 1,500 होम गार्ड के साथ 19,000 पुलिस कर्मी जीसीपी क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस ने भी प्रत्येक में 3,000 कर्मी लगाए हैं। चेन्नई के प्रमुख तटीय क्षेत्रों जैसे मरीना, सैंथोम, इलियट और नीलांकरई समुद्र तटों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और आवासीय क्षेत्रों में पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही आवासीय क्षेत्रों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है, जिसके लिए पूर्व अनुमति जरूरी है।

उत्तर प्रदेश

LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending