देश
दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये देंगे, केजरीवाल ने की घोषणा।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत करने की घोषणा की। इस योजना के तहत, उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी फिर से दिल्ली में सत्ता में आती है, तो हिंदू मंदिरों के पुजारियों और सिख गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा में चौथी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा। मंगलवार को मैं खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत करूंगा और इसके बाद इसे दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में लागू किया जाएगा। आआपा ने यह घोषणा उस समय की है जब वह भाजपा और कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर रही है। केजरीवाल ने दोनों राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उनसे अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार के कल्याणकारी उपाय अपनाने का आग्रह किया।
केजरीवाल ने कहा कि हमें पता है कि पुजारी किस प्रकार की सेवा करते हैं। चाहे जन्मोत्सव हो, शादी या प्रियजन की मृत्यु, उन्होंने हमेशा हमें भगवान से जोड़ा है। यह वह तबका है जो सदियों से हमारी परंपराओं और रीतियों को बनाए रखता है, लेकिन किसी ने भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। यह देश में पहली बार हो रहा है। हमने दिल्ली में कई ऐसे काम किए हैं जो पहले कभी नहीं हुए। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया है और महिलाओं के लिए बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। मैं आशा करता हूं कि भाजपा और कांग्रेस इससे सीख लेकर अपने राज्यों में भी ऐसी योजनाओं को लागू करेंगी।
रोहिंग्याओं के मुद्दे पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पास इस विषय का पूरा डेटा है; यदि वह इसे सार्वजनिक करें, तो अच्छा होगा।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब केजरीवाल यह घोषणा कर रहे थे, तब दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर केजरीवाल के निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का दावा है कि इमामों को 17 महीनों से वेतन नहीं मिला है और उन्होंने दिल्ली सरकार पर उनकी स्थिति की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
हालांकि, इमामों के वेतन को लेकर पूछे जाने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनका वेतन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
उत्तर प्रदेश
LIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
ग़ाजियाबाद22 hours agoगाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoअखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
-
राशिफल3 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश4 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश5 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
ग़ाजियाबाद1 hour agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
उत्तर प्रदेश3 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
