ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में बिजली कड़कने से ट्रांसफार्मर हुआ खराब, हजारों घरों में छाया अंधेरा
गाजियाबाद। इलाका पूरी तरह अंधेरे में डूब गया है। बारिश और खराब मौसम के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग दिनभर पानी की कमी से जूझते रहे।
मसूरी थाना क्षेत्र के आकाशनगर में श्याम भविष्य स्कूल के निकट 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान हो गया। इसके कारण लगभग पांच हजार लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। पूरा क्षेत्र अंधकार में रह गया। मौसम की खराबी के कारण लोगों को खासे कष्ट उठाने पड़े।
इसी बीच, आकाशनगर में सागर फार्म हाउस के पास स्थित दूसरे ट्रांसफार्मर के जंपर भी फूक गए थे, जिसे विद्युतकर्मियों ने पिछले रात ही ठीक कर दिया। अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि भविष्य स्कूल के पास ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसे बदला गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति को जल्द ही पुनः सुचारु किया जाएगा।