Connect with us

ग़ाजियाबाद

इंदिरापुरम में डेढ़ दर्जन भवनों पर अवैध कब्जा, जीडीए उपाध्यक्ष ने शुरू की जांच

Published

on

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में डेढ़ दर्जन भवनों पर अवैध कब्जे के मामले में जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति मामले की जांच करेगी और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, जबकि जनरल वी.के. सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर जीडीए कब्जेधारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा और कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने भवनों में निवास कर रहे लोगों से जीडीए में आवंटन के दस्तावेज पेश करने का भी आग्रह किया है। इसके साथ ही, जीडीए के संपत्ति विभाग से भी मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।

मुजफ्फरनगर में बीएसए से शिक्षक परेशान हैं, उनका आरोप है कि बिना वसूली के कोई कार्य नहीं हो रहा है, जिसके चलते शिक्षकों ने कार्यालय में धरना दिया है।

गौरतलब है कि जीडीए ने अपने प्रॉपर्टी ऑडिट के दौरान खाली पड़ी भूमि की पहचान तो की है, लेकिन फ्लैटों पर अवैध कब्जों के मामले अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। पिछले सप्ताह जीडीए ने दिल्ली से सटे कौशांबी योजना के गंगोत्री टावर में लगभग चार दर्जन फ्लैटों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था। अब इंदिरापुरम में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ है।

मुजफ्फरनगर में एक 100 साल पुरानी मजार को तोड़ दिया गया है, जिसके मामले में 3 व्यक्तियों के नामजद होने समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि इंदिरापुरम योजना में शक्ति खंड-1 के भवन संख्या-155ए, 154ए, 134ए, 22जी, 183जी, 191जी, 210जी, 215जी, 287जी, 208बी, 209बी, 267बी, 278ए, 180जी, 185जी और 202जी पर अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। शिकायतें मिलने के बाद जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।

मुजफ्फरनगर में बीएसए से शिक्षक परेशान हैं, उनका आरोप है कि बिना वसूली के कोई काम नहीं हो रहा, जिसके चलते शिक्षकों ने दफ्तर में धरना दिया है।

जिन व्यक्तियों ने भवनों के संबंध में अपने दावे प्राधिकरण में प्रस्तुत किए हैं, उनकी जांच समिति द्वारा गुण-दोष के आधार पर की जा रही है। यदि जांच में किसी दावेदार के दस्तावेज सही नहीं पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

हिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। हिंदू समाज में एकता लाने, जातिवाद खत्म करने और देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार से 10 दिन की बड़ी पदयात्रा निकाली। शनिवार सुबह यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई। यह पदयात्रा कुल 145 किलोमीटर की होगी। और 16 नवंबर तक चलेगी। अगले 10 दिनों में बाबा बागेश्वर दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजरेंगे।
अपनी पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर ने लोगों को सात संकल्प दिलाएंगे। इनमें यमुना की शुद्धि, ब्रज धाम को पूर्व के स्वरूप में लाना, सामाजिक समरसता, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना शामिल है।
शनिवार को यह यात्रा मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश कर गई। दशहरा ग्राउंड एनआईटी में रात्रि विश्राम करेगी। यहीं पर भक्तों के लिए रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था की गई है।
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज (8 नवंबर) से हरियाणा पहुंच गई है। 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यात्रा ने जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से गुरुग्राम सड़क से फरीदाबाद में प्रवेश किया। यहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद पाली चौक के आगे बायो मेडिकल कॉलेज में दोपहर का भोजन किया जाएगा। दोपहर के बाद यात्रा शुरू होकर बड़खल-पाली मार्ग, मस्जिद चौक, ईएसआई चौक होते हुए एनआईटी के दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्रि ठहराव किया जाएगा।
इस यात्रा को लेकर पुलिस ने गुरुग्राम रोड समेत कई रास्ते बंद कर दिए हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending