Connect with us

विदेश

एक महत्वपूर्ण बैठक से नए साल में चीन के अवसरों को समझना

Published

on

बीजिंग, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। 11 से 12 दिसंबर तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन, आने वाले वर्ष में चीन के अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। यह सम्मेलन चीन की घरेलू नीतियों और व्यापक वैश्विक संदर्भ के लिए महत्वपूर्ण है, जो साझा विकास के लिए संभावित रास्ते प्रदान करता है।

इस सम्मेलन द्वारा भेजे गए संकेत जनता के लिए स्थिरता और निश्चितता लाते हैं। विदेशी मीडिया का अनुमान है कि 2025 तक, चीन अधिक सक्रिय रणनीति के साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना करेगा, जिससे निरंतर आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस वृद्धि का चीनी अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर सार्थक प्रभाव पड़ेगा। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

2024 में इस प्रतिबद्धता के कारण मुख्य आर्थिक और सामाजिक विकास उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया जाना तय है। इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीन की जीडीपी वृद्धि दर प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक रही है।

इसके अतिरिक्त, आयात और निर्यात की मात्रा पहले दस महीनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, जबकि देश की नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां वैश्विक स्तर पर अग्रणी हैं। ये मजबूत प्रदर्शन इस बात को रेखांकित करते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था का दीर्घकालिक सकारात्मक रुझान बरकरार है, तथा यह पुष्टि करता है कि चीन विश्व आर्थिक विकास के “सबसे महत्वपूर्ण इंजन” के रूप में काम करना जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading

Politics

VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कनाडा में चल रहे जी-7 सम्मेलन को बीच में छोड कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश वापस जाने का फैसला लिया है।
वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी जानकारी दी। सम्मेलन की फैमिली फोटो के दौरान ट्रंप ने भी वापस लौटने के बारे में बताया।
इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध के बढने की आशंका को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वापस जाने का फैसला लिया राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात वॉशिंगटन लौट गए हैं। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। कनाडा में आयोजित हो रहा जी7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।
सोमवार को ग्रुप फोटो के दौरान ट्रंप ने कहा, ’काश मैं कल के लिए रुक पाता, लेकिन वे समझते हैं। यह बहुत बड़ी बात है।’
इसके पहले इजरायल के मुद्दे पर ट्रंप और जी-7 के दूसरे नेताओं में मतभेद की जानकारी सामने आई थी। ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम करने के लिए जी-7 नेताओं द्वारा तैयार किए गए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करने का संकेत दिया।
कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने एक ईरान को लेकर एक भयानक चेतावनी जारी की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने ईरानी नागरिकों से कहा कि वे अपनी राजधानी ’तेहरान को तुरंत खाली कर दें।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।

Continue Reading

Business

VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी

Published

on

By

नोएडा। करंट टाइम। नोएडा अथॉरिटी ने रीडेवलपमेंट पॉलिसी को लागू कर दिया है । इसके तहत जर्जर या 30 साल से ज्यादा पुरानी आवासीय सोसाइटी को रीडेवलप्ड किया जाएगा। इस दौरान फ्लैट मालिकों के लिए रहने की व्यवस्था बिल्डर की ओर से की जाएगी । जानकारी के अनुसार यह नीति उन सोसाइटियों पर लागू होगी जो 30 साल या उससे ज्यादा पुरानी है। री डे वलपमेंट के तहत निवासियों को नए फ्लैट में काम से कम 10% से अधिक इलाका मिलेगा। निवासियों के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था बिल्डर द्वारा की जाएगी । नए फ्लैट बनने क के बाद रेजिडेंट्स नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे। इस नीति के तहत 70% निवासियों की सहमति आवश्यक है नोएडा के सेक्टर 52, 61, 34, 11, 82, 73, 105, 134, 66, 93 , 93 ए जैसी पुरानी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में रीडिवेलपमेंट का काम किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण में इस योजना पर अपनी हामी भरती है।

Continue Reading

Lucknow

VIDEO BREAKING- अगर कोई बेटी-व्यापारी के लिए खतरा बनेगा तो कानून का डंडा उसे चपेट में लेगा

Published

on

By

अंबेडकर नगर। करंट क्राइम ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश की पहचान गुंडागर्दी और दंगों से होती थी लेकिन अब प्रदेश की पहचान उसकी अर्थव्यवस्था से हो रही है। पिछले 8 वर्षों से प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है । उन्होंने कहा कि जो भी बेटी और व्यापारियों के लिए खतरा बनेगा, उसे कानून अपने चपेट में लगा। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अंबेडकर नगर के शिव बाबा धाम तपस्थली में कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को धनराशि वितरित करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार में कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लाभार्थियों को 561 करोड़ धनराशि आवंटन करने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान अब देश के ग्रोथ इंजन के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री ने 194 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है।

Continue Reading

Trending