Connect with us

विदेश

चीन ने हुआवेई और जेडटीई पर अमेरिकी सुरक्षा दावों को खारिज किया

Published

on

बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने वार्षिक रक्षा विधेयक पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा आगामी मतदान के बारे में सवाल पूछा।

दरअसल, इस विधेयक में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिकी वायरलेस नेटवर्क से हुआवेई और जेडटीई संचार उपकरणों को हटाने के लिए अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को 3 अरब डॉलर से अधिक का आवंटन शामिल है।

जवाब में, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हो यातोंग ने कहा कि चीनी सूचना और संचार उत्पादों के सुरक्षा जोखिमों के बारे में अमेरिका के आरोपों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।

हो यातोंग ने जोर देकर कहा कि चीन राष्ट्रीय सुरक्षा की अमेरिका की व्यापक व्याख्या का दृढ़ता से विरोध करता है, जो बाजार अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के सिद्धांतों को कमजोर करता है और चीनी और अमेरिकी उद्यमों के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को बाधित करता है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका तथ्यों को स्वीकार करेगा और आर्थिक और व्यापार मुद्दों का राजनीतिकरण और हथियारीकरण करना बंद कर देगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चीन चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading

Politics

VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कनाडा में चल रहे जी-7 सम्मेलन को बीच में छोड कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश वापस जाने का फैसला लिया है।
वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी जानकारी दी। सम्मेलन की फैमिली फोटो के दौरान ट्रंप ने भी वापस लौटने के बारे में बताया।
इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध के बढने की आशंका को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वापस जाने का फैसला लिया राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात वॉशिंगटन लौट गए हैं। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। कनाडा में आयोजित हो रहा जी7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।
सोमवार को ग्रुप फोटो के दौरान ट्रंप ने कहा, ’काश मैं कल के लिए रुक पाता, लेकिन वे समझते हैं। यह बहुत बड़ी बात है।’
इसके पहले इजरायल के मुद्दे पर ट्रंप और जी-7 के दूसरे नेताओं में मतभेद की जानकारी सामने आई थी। ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम करने के लिए जी-7 नेताओं द्वारा तैयार किए गए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करने का संकेत दिया।
कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने एक ईरान को लेकर एक भयानक चेतावनी जारी की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने ईरानी नागरिकों से कहा कि वे अपनी राजधानी ’तेहरान को तुरंत खाली कर दें।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।

Continue Reading

Business

VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी

Published

on

By

नोएडा। करंट टाइम। नोएडा अथॉरिटी ने रीडेवलपमेंट पॉलिसी को लागू कर दिया है । इसके तहत जर्जर या 30 साल से ज्यादा पुरानी आवासीय सोसाइटी को रीडेवलप्ड किया जाएगा। इस दौरान फ्लैट मालिकों के लिए रहने की व्यवस्था बिल्डर की ओर से की जाएगी । जानकारी के अनुसार यह नीति उन सोसाइटियों पर लागू होगी जो 30 साल या उससे ज्यादा पुरानी है। री डे वलपमेंट के तहत निवासियों को नए फ्लैट में काम से कम 10% से अधिक इलाका मिलेगा। निवासियों के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था बिल्डर द्वारा की जाएगी । नए फ्लैट बनने क के बाद रेजिडेंट्स नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे। इस नीति के तहत 70% निवासियों की सहमति आवश्यक है नोएडा के सेक्टर 52, 61, 34, 11, 82, 73, 105, 134, 66, 93 , 93 ए जैसी पुरानी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में रीडिवेलपमेंट का काम किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण में इस योजना पर अपनी हामी भरती है।

Continue Reading

Lucknow

VIDEO BREAKING- अगर कोई बेटी-व्यापारी के लिए खतरा बनेगा तो कानून का डंडा उसे चपेट में लेगा

Published

on

By

अंबेडकर नगर। करंट क्राइम ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश की पहचान गुंडागर्दी और दंगों से होती थी लेकिन अब प्रदेश की पहचान उसकी अर्थव्यवस्था से हो रही है। पिछले 8 वर्षों से प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है । उन्होंने कहा कि जो भी बेटी और व्यापारियों के लिए खतरा बनेगा, उसे कानून अपने चपेट में लगा। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अंबेडकर नगर के शिव बाबा धाम तपस्थली में कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को धनराशि वितरित करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार में कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लाभार्थियों को 561 करोड़ धनराशि आवंटन करने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान अब देश के ग्रोथ इंजन के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री ने 194 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है।

Continue Reading

Trending