Connect with us

विदेश

बांग्लादेश ने पाकिस्तानी सामान और नागरिकों के लिए ‘बाधाएं’ हटाईं, उपमहाद्वीप के लिए खतरे की घंटी

Published

on

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा न दे पाने के लिए वैश्विक स्तर पर आलोचना का सामना कर रही है। वहीं उसकी पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिशें भी व्यापक चिंता विषय बनी हुई हैं।

अंतरिम सरकार की तरफ से हाल में की गई दो घोषणा बताती है कि बांग्लादेश पाकिस्तान से रिश्ते गहरे करने के लिए कितना उतावला है।

यूनुस शासन ने अपने सीमा शुल्क विभाग को व्यापार संबंधों को बढ़ाने की उम्मीद में पाकिस्तानी शिपमेंट को ‘फिजिकल इंस्पेक्शन’ से बाहर रखने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा अंतरिम सरकार ने बांग्लादेशी वीजा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अनिवार्य ‘सिक्योरिटी क्लीयरेंस’ की नीति में ढील दी है।

दोनों ही नीतियां जोखिम से भरी हैं और पाकिस्तानी आतंकवादियों, ड्रग सिंडिकेट और माफिया द्वारा इनका गलत इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

बांग्लादेश के जाने-माने पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने यूनुस सरकार की ओर से पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों में किए गए बदलाव और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए ‘नियमों में ढील’ पर गहरी चिंता और आशंका जताई है।

स्थानीय दैनिक ‘ब्लिट्ज़’ में वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा, “पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी को अचानक वापस लेकर और पाकिस्तानी माल को सीमा शुल्क निरीक्षण से छूट देकर, यूनुस शासन ने उपमहाद्वीप में खतरों की घुसपैठ के लिए एक खुला रास्ता बना दिया है।”

चौधरी ने लिखा, “सुरक्षा और सीमा शुल्क जांच को जानबूझकर हटाने से न केवल पाकिस्तानी नेटवर्क को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत के क्षेत्रीय प्रभुत्व और वैश्विक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचेगा।” उन्होंने अमेरिका-पाकिस्तान के ‘गठबंधन’ पर अपने फायदे के लिए बांग्लादेश को अराजकता में धकेलने के लिए सनसनीखेज लगाए।

संकटग्रस्त बांग्लादेश को पाकिस्तान की तरफ से 30,000 किलोग्राम चीनी भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके जरिए देश में ड्रग्स और आतंकवादी घुस आएंगे, जो पहले से ही ‘नाकाम’ हो रहे देश को एक और झटका देंगे।

वरिष्ठ पत्रकार ने विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा, “एक ऐसा देश जिसकी अपनी कोई साख नहीं है, बांग्लादेश को चीनी निर्यात कर रहा है। चीनी आपूर्ति की आड़ में, वह 30,000 किलोग्राम चीनी में 300 किलोग्राम कोकीन की खेप छिपाकर भेज रहा है।”

चौधरी ने योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेश को नष्ट करने की ‘साजिश’ रचने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके डीप स्टेट पर भी तीखा हमला किया।

पत्रकार ने रेखांकित किया, “बांग्लादेश में अराजकता और अव्यवस्था के पीछे जो बाइडेन के नेतृत्व वाला अमेरिकी प्रशासन और उसकी डीप स्टेट जिम्मेदार है। बाइडेन सरकार, जॉर्ज सोरोस जैसे निवेशकों सहित प्रभावशाली डीप स्टेट ने बांग्लादेश को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलीभगत की है।”

चौधरी ने कहा, “हमारे देश में पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तानी उत्पादों को दी जा रही अहमियत को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए। देश को लंबे समय तक संकट में रखने के लिए ड्रग्स की सप्लाई के जरिए बांग्लादेशी युवाओं को गुमराह करने और उन्हें पटरी से उतारने के लिए खास तरीका अपनाया जा रहा है।”

पत्रकार ने कहा कि एक बांग्लादेशी नागरिक के रूप में, वह देश के पतन को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद अपने देश पर लगने वाले प्रतिबंधों के बारे में भी आशंका व्यक्त की।

चौधरी ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से मानता हूं कि नई अमेरिकी सरकार चरमपंथी शासनों पर कठोर कार्रवाई करेगी और बांग्लादेश उनमें से एक हो सकता है। मुझे दंडात्मक शुल्क, यात्रा पाबंदियों और कुछ व्यक्तियों पर प्रतिबंधों का डर है।”

विशेष रूप से, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ‘व्यापार और मानव’ संबंधों में ढील ऐसे समय में आ रही है जब बांग्लादेश खुद बढ़ते चरमपंथ और कट्टरपंथ से जूझ रहा है। वहीं यूएई और कुवैत सहित कई मुस्लिम देशों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सख्त वीजा प्रतिबंध जारी रखे हैं।

–आईएएनएस

एमके/

Continue Reading

Politics

VIDEO NEWS-जी-7 सम्मेलन को बीच छोड ट्रंप लौटे अमेरिका, तेहरान को तुरंत खाली करने की दी चेतावनी

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। कनाडा में चल रहे जी-7 सम्मेलन को बीच में छोड कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश वापस जाने का फैसला लिया है।
वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी जानकारी दी। सम्मेलन की फैमिली फोटो के दौरान ट्रंप ने भी वापस लौटने के बारे में बताया।
इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध के बढने की आशंका को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वापस जाने का फैसला लिया राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात वॉशिंगटन लौट गए हैं। इसके पहले ट्रंप की मंगलवार देर रात तक कनाडा में रहने की योजना थी। कनाडा में आयोजित हो रहा जी7 सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है।
सोमवार को ग्रुप फोटो के दौरान ट्रंप ने कहा, ’काश मैं कल के लिए रुक पाता, लेकिन वे समझते हैं। यह बहुत बड़ी बात है।’
इसके पहले इजरायल के मुद्दे पर ट्रंप और जी-7 के दूसरे नेताओं में मतभेद की जानकारी सामने आई थी। ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम करने के लिए जी-7 नेताओं द्वारा तैयार किए गए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं करने का संकेत दिया।
कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने एक ईरान को लेकर एक भयानक चेतावनी जारी की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने ईरानी नागरिकों से कहा कि वे अपनी राजधानी ’तेहरान को तुरंत खाली कर दें।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने इसका कारण नहीं बताया।

Continue Reading

Business

VIDEO BREAKING- नोएडा में 30 साल पुरानी इमारतें फिर से टूट कर बनेंगी

Published

on

By

नोएडा। करंट टाइम। नोएडा अथॉरिटी ने रीडेवलपमेंट पॉलिसी को लागू कर दिया है । इसके तहत जर्जर या 30 साल से ज्यादा पुरानी आवासीय सोसाइटी को रीडेवलप्ड किया जाएगा। इस दौरान फ्लैट मालिकों के लिए रहने की व्यवस्था बिल्डर की ओर से की जाएगी । जानकारी के अनुसार यह नीति उन सोसाइटियों पर लागू होगी जो 30 साल या उससे ज्यादा पुरानी है। री डे वलपमेंट के तहत निवासियों को नए फ्लैट में काम से कम 10% से अधिक इलाका मिलेगा। निवासियों के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था बिल्डर द्वारा की जाएगी । नए फ्लैट बनने क के बाद रेजिडेंट्स नए फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे। इस नीति के तहत 70% निवासियों की सहमति आवश्यक है नोएडा के सेक्टर 52, 61, 34, 11, 82, 73, 105, 134, 66, 93 , 93 ए जैसी पुरानी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में रीडिवेलपमेंट का काम किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण में इस योजना पर अपनी हामी भरती है।

Continue Reading

Lucknow

VIDEO BREAKING- अगर कोई बेटी-व्यापारी के लिए खतरा बनेगा तो कानून का डंडा उसे चपेट में लेगा

Published

on

By

अंबेडकर नगर। करंट क्राइम ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश की पहचान गुंडागर्दी और दंगों से होती थी लेकिन अब प्रदेश की पहचान उसकी अर्थव्यवस्था से हो रही है। पिछले 8 वर्षों से प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है । उन्होंने कहा कि जो भी बेटी और व्यापारियों के लिए खतरा बनेगा, उसे कानून अपने चपेट में लगा। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अंबेडकर नगर के शिव बाबा धाम तपस्थली में कृषि दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को धनराशि वितरित करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार में कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लाभार्थियों को 561 करोड़ धनराशि आवंटन करने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान अब देश के ग्रोथ इंजन के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री ने 194 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है।

Continue Reading

Trending