देश
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार : उपेंद्र कुशवाहा
मोतिहारी, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने ‘बिहार यात्रा’ के दौरान दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
मोतिहारी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘बिहार यात्रा’ के दौरान हम ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहे हैं कि जो काम करने वाली सरकार है, उसे जनता फिर दोबारा सेवा करने का मौका दे। राज्य को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाले लोगों से हम जनता को सतर्क करने का काम कर रहे हैं। बिहार यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करना, जनता से जुड़ना, पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करना और उनकी राय जानना है। साथ ही संगठन को मजबूती देना हमारी प्राथमिकता है। साल 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जमीन पर जाकर जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। एक दो सीएम को छोड़ दें तो कोई ऐसा बिहार में मुख्यमंत्री नहीं हुआ, जो विकास कार्यों की निगरानी जमीनी स्तर पर जाकर कर रहा हो। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का जनता से फीडबैक लेंगे। इसके साथ जहां सुधार की जरूरत महसूस होगी वहां सुधार भी करेंगे। विपक्ष का काम केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यह अच्छी पहल है।
दरअसल, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू हो रही ‘महिला संवाद यात्रा’ पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। यह राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ है।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे
देश
मोदी ने ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई, सहयोग करने की जताई इच्छा
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के लाभ और वैश्विक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में, पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने सभासद पटपटिया को धमकी दी, जिसके बाद सफाई को लेकर हंगामा हुआ।
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर आपको बधाई। मैं हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और विश्व के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में पुनः सहयोग के लिए उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में हुए चुनावों में ऐतिहासिक वापसी करते हुए सोमवार को पुनः राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर शपथ ली। इस समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज, उनका पूरा कैबिनेट, परिवार के सदस्य, विभिन्न देशों के प्रमुख और कई तकनीकी कंपनियों के दिग्गज शामिल हुए।
मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में 35 साल बाद शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, और मंदिर फिर से खोला गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में मौजूद रहे।
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का व्हाइट हाउस में चाय के लिए स्वागत किया।
देश
दिल्ली चुनाव 2025: भाजपा उम्मीदवार चंदन चौधरी का दावा, संगम विहार में पिछले 10 वर्षों से नहीं हुआ कोई विकास कार्य
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने पूर्वांचल से आने वाले चंदन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इस क्षेत्र में लोगों को टूटी हुई सड़कों, पीने के पानी की कमी और बरसाती मौसम में जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पिछले 10 वर्षों से यहां आम आदमी पार्टी (आप) का विधायक है। इस बार भाजपा को सत्ता में बैठे दल से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
चंदन चौधरी ने जीत के मंत्र के बारे में बताया, “हमारे लिए जीत का राज यह है कि हमें अच्छे से चुनाव लड़ना है और प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है। संगम विहार में समस्याओं का ढेर लगा हुआ है। यहां साफ पीने का पानी नहीं है, सड़कें खराब हालत में हैं, और स्वास्थ्य सेवाओं तथा शिक्षा व्यवस्था का स्तर भी निराशाजनक है। आप ने 10 वर्षों में जनता को निराश किया है। इस क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। यहां न तो बारातघर है और न ही डिस्पेंसरी।”
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आप के विधायक ने कई घोटाले किए हैं, जैसे डस्टबिन घोटाला और सड़क घोटाला। हम संगम विहार में बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए चुनाव लड़ेंगे।” केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के मतदाताओं को अपमानित किए जाने पर उन्होंने कहा, “भाजपा हमेशा पूर्वांचल के साथ खड़ी रही है। आज जो सम्मान मुझे मिला है, वह पूर्वांचल के लोगों की वजह से है। केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। कोरोना काल में उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को बसों में भरकर बाहर निकाला। वह कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली में इलाज कराने आते हैं। उन्हें रोहिंग्या और फर्जी वोटर बताते हैं। लेकिन इस बार जनता जागरूक है और जवाब दिया जाएगा।”
देश
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा का दावा – ‘घुसपैठिए हैं केजरीवाल के वोट बैंक’
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला अब चर्चा में है। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) से सवाल किए हैं। उनका आरोप है कि केजरीवाल बांग्लादेशियों के बारे में चुप रहते हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, तभी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि हमलावर एक बांग्लादेशी था, वे चुप हो गए। दिल्ली में उनकी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस का असली सच यही है कि बांग्लादेशियों का नाम आते ही वे इस मुद्दे पर मुंह बंद कर लेते हैं, क्योंकि यह उनका वोट बैंक है।” भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “हम पहले से ही कह रहे थे कि ‘इंडिया गठबंधन’ के लोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेते हैं। केजरीवाल तो उनके लिए लंबे समय से रो रहे थे।”
उन्हें अब यह बताना चाहिए कि रोहिंग्या के मामले में उनका क्या स्टैंड है। हम विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा सरकार बनने पर दिल्ली में एक डिटेंशन सेंटर बनाया जाएगा और 30 दिन के भीतर सभी रोहिंग्याओं को वहाँ डाल दिया जाएगा। उनके समर्थन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।” भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से कुछ दिल्लीवासियों को कुचलने की कोशिश की, जब उन्होंने गंदे पानी के मुद्दे पर सवाल उठाया।”
अब वह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का समर्थन कर रहे हैं। जब उनका वोट बैंक खतरे में पड़ने लगा तो वे चुनाव आयोग तक वोटों की गिनती के लिए पहुंच गए। दिल्ली की जनता 5 फरवरी को आप को जवाब देने को तैयार है।” पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने कहा, “दिल्ली पर ‘आप-दा’ लाने के लिए आप सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का रजिस्ट्रेशन कर रही है।” भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली की जनता आप सरकार से बहुत निराश है, क्योंकि उन्होंने कई वादे किए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हुए। अब दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है।” मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “दिल्ली चुनाव में हमारा लक्ष्य 60 सीटों पर जीत हासिल करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को एक बड़ा तोहफा दिया है। आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। इसलिए भाजपा दिल्ली चुनाव में अपनी सीटों को बढ़ाने की रणनीति बना रही है।”
-
Entertainment17 hours ago
Trending Video: Bhide ने Jetha को सिखाया ज़िम्मेदारी का पाठ |Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah|Jetha-Bhide Ki Nok Jhonk
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
गाजियाबाद में स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, देह व्यापार का हुआ खुलासा; 9 महिलाओं को मुक्त कराया, 6 गिरफ्तार
-
ग़ाजियाबाद14 hours ago
गाजियाबाद में व्हाट्सएप के जरिए हाउस टैक्स भुगतान, करदाताओं का समय बचेगा और निगम की आय बढ़ेगी
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: Bhogi Pongal pot rangoli🌻/Thai Pongal Paanai kolam🌻/sankranti chukala muggulu🌻/super Amazingrangoli
-
देश15 hours ago
जांच के दौरान केजरीवाल पर ईंट फेंकने वाला उनके ही आदमी निकलेगा – बृजभूषण
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
पंचायतों को मिलेगा कर निर्धारण का अधिकार, तीन तहसीलों के 191 गांवों की घरौनी तैयार
-
Entertainment9 hours ago
Trending Video: Haya’s Luxury HOME TOUR🏡🤑|Modern Kitchen Design😍|Full Pink Room💖| Sistrology
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
गाजियाबाद में तापमान में वृद्धि, हवा की कम गति से धूप में बढ़ी गर्मी की अनुभूति