बॉलीवुड
‘परम सुंदरी’ कृति सेनन ने खुद को एक प्रतिशत एलिगेंट माना, फैंस से पूछे सवाल
![]()
मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की सफल और ‘परम सुंदरी’ अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया वीडियो मोंटाज शेयर किया। अभिनेत्री ने खुद को केवल एक परसेंट ही एलिगेंट बताया।
इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर ‘शहजादा’ फेम कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा, “एक परसेंट एलिगेंट और 99 परसेंट… आप लोग क्या सोचते हैं।” अभिनेत्री ने खुद को 99 परसेंट फनी और मजाकिया के साथ मूडी बताया, जिसकी झलक उन्होंने वीडियो में दिखाई।
वीडियो मोंटाज में अभिनेत्री मजाकिया अंदाज में नजर आ रही हैं। कृति सेनन की पोस्ट पर फैंस ने रिप्लाई करते हुए उन्हें ‘खूबसूरत’ बताया।
कृति के एक फैन ने लिखा, “मैंने आज बेहद क्यूट वीडियो देखा।” दूसरे ने लिखा, “आप मेरी ऑल टाइम फेवरेट हो।”
‘भेड़िया’ फेम कृति सेनन का सोशल मीडिया से गहरा रिश्ता है। अभिनेत्री अपने फैंस से जुड़ने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। इसी कड़ी में वह अक्सर एक से बढ़कर एक मजाकिया या अपने फैशन ट्रेंड से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कृति का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है।
फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री आने वाले साल के लिए कमर कस चुकी हैं। उनकी कई फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में अनुराग कश्यप के निर्देशन में तैयार ‘किल बिल’, अमर कौशिक की ‘भेड़िया 2’ है।
अभिनेत्री के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘हीरोपंती’ से एक्टिंग में डेब्यू करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका पिछला प्रदर्शन ‘दोपत्ती’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के साथ काफी उम्दा रहा है। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में तैयार ‘दो पत्ती’ में कृति सेनन ने डबल रोल निभाया है। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ काजोल और शहीर शेख लीड रोल में थे।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम
Entertainment
विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
मुंबई। करंट क्राइम। बॉलीवुड की हॉट जोडी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर नन्हा राजकुमार आया है। जी हां, यह जोडी अब पैरेंट्स बन गई है। कटरीना ने शुक्रवार को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में कटरीना ने बच्चे को जन्म दिया।
विक्की कौशल और कटरीना ने फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा की कटरीना ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं।
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।
खबर आते ही सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें।
Entertainment
जिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
मुंबई। Current Crime : सातवें और आठवें दशक की मशहूर अभिनेत्री व गायिका सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 71 साल की थीं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुडा रहा। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि दिल का दौरा पड जाने से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है।
12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद मेहरा के साथ कई हिट फिल्में दी है। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना गाया था। साल 1975 में फिल्म ’संकल्प’ का गीत ’तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से.. था।
उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ संगीत समारोहों में भी गाया। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा.. गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया था और अपना दिल हार गई थीं। वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
हालांकि, संजीव ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है।
उत्तर प्रदेश
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने फिर दिया धरना, कहा-जब तक कोई बात नहीं होती, तब तक जारी रहेगा आंदोलन
नोएडा। Current Crime : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने पहले से ही 3 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया था। इसी के तहत सोमवार सुबह से ही किसानों का प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर तक बडी संख्या में किसान पहुंच गए थे। पिछले सप्ताह भी किसानों ने प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरना दिया था।
इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों के रूख को देखते हुए बातचीत की संभावना बढ गई है। हालांकि शाम तक बातचीत के लिए प्राधिकरण से अधिकारी नहीं पहुंचे लेकिन पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में आबादी विनियमितिकरण, दस प्रतिशत प्लॉट का आवंटन, किसान कोटे में दिए गए प्लॉट पर कब्जा दिलाना और गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर करवाना शामिल है। जब तक इन पर कोई राय नहीं बनती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
-
ग़ाजियाबाद22 hours agoगाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश23 hours agoअखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
-
राशिफल4 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश4 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
उत्तर प्रदेश6 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
ग़ाजियाबाद2 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
उत्तर प्रदेश3 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
