देश
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
![]()
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्ति के पहले जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर पर चल रहे न्यायिक केसों में माफी दे दी जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को हंटर के खिलाफ पूर्ण और बिना शर्त माफी का ऐलान किया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि हंटर उनके बेटे हैं। इस पर सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी अशोक सज्जनहार ने इसे अमेरिका का ढोंग और दोहरा चरित्र बताया है।
अशोक सज्जनहार ने आईएएनएस से कहा, “मेरे विचार में यह अमेरिका की हिपोक्रेसी और डबल स्टैंडर्ड को दर्शाता है। पहले जो बाइडेन ने कहा था कि वह अपनी प्रेसिडेंशियल पावर का इस्तेमाल नहीं करेंगे और अपने बेटे हंटर बाइडन के खिलाफ जो ड्रग्स और अवैध हथियारों के आरोप थे, उनमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। लेकिन अब, जब उनकी पार्टी की उम्मीदवार हार गई और यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप की सरकार आ सकती है, तो उन्हें लगता है कि अब नई सरकार में ट्रंप की तरह उनके बेटे के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जैसे डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के खिलाफ की थी। इस कारण, उन्होंने अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया और जो पहले कहा था, उससे पूरी तरह पलट गए।”
उन्होंने कहा, “दूसरी बात यह है कि अमेरिका के जो विभाग जैसे डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन हैं, वे लोगों के खिलाफ इसे मानने से मना कर देते हैं, लेकिन जब बात अपनी पार्टी के आरोपियों की आती है, तो उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। अमेरिका में इन संस्थाओं का काम राजनीतिक दबाव में आकर होता है, जो बहुत ही गलत प्रतीत होता है। अमेरिका खुद को लोकतंत्र और कानून का रक्षक बताता है, लेकिन इस तरह की नीतियां उसके दोहरे चरित्र को दर्शाती हैं।”
लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी (रिटायर्ड) ने कहा, “जिस तरह से जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को पूरी तरह से माफ कर दिया और कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप हैं, वो राजनीतिक दबाव के कारण लगाए गए, यह एक सवाल उठाता है। बाइडेन ने यह तर्क दिया कि उन्हें हमेशा डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस पर विश्वास था, लेकिन अब उन्हें शक है कि उनके बेटे के खिलाफ आरोप केवल इस कारण लगाए गए हैं क्योंकि वह उनके बेटे हैं और पॉलिटिकल दबाव के चलते उन पर अभियोग लगाया गया है। हंटर पर आरोप ड्रग्स, सेक्सुअल दुराचार और टैक्स चुराने जैसे गंभीर मामलों में हैं, और अब तक उन्हें कोई सजा नहीं दी गई है। अगर बाइडेन खुद अपने विभाग पर विश्वास नहीं कर पा रहे, तो हम कैसे मान सकते हैं कि वही विभाग निष्पक्ष रूप से काम कर रहा है?”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
