Connect with us

बॉलीवुड

‘फाइटर’ फेम अनिल कपूर ने खास अंदाज में ‘सूबेदार’ टीम को कहा धन्यवाद

Published

on

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री के ‘मिस्टर इंडिया’ अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फ‍िल्‍म ‘सूबेदार’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बीच कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘सूबेदार’ की टीम को खास अंदाज में धन्यवाद कहा है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अनिल कपूर ने कैप्शन दिया, “हर मजबूत कहानी के पीछे एक ऐसी टीम होती है, जो उस जादू को सच करती है। यहां एक शानदार और अविश्वसनीय टीम की झलक है, जो अपनी प्रतिभा और समर्पण से सूबेदार की कहानी को जीवंत कर रहा है। वीडियो मोंटाज में टीम के कई सदस्य काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

एक्शन फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग ताजनगरी आगरा के साथ ही देश के कई हिस्सों में हुई है। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान हैं। राधिका फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का रोल प्ले करती नजर आएंगी, फिल्म में उनकी भूमिका का नाम श्यामा है। फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडंटिया एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में अनिल कपूर ‘सूबेदार’ की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। अनिल कपूर फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। आगरा में शूटिंग के दौरान अन‍िल कपूर पत्नी सुनीता कपूर के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Entertainment

Trending Video: RAFTAAR X BADSHAH – BAAWE | HARD DRIVE Vol.2 | Official Video | @badshahlive @SamayRainaOfficial

Published

on


Continue Reading

Entertainment

टीवी अभिनेता अमन जयसवाल की मुंबई में सड़क दुर्घटना में निधन

Published

on

मुंबई- टीवी अभिनेता अमन जयसवाल (23) की शुक्रवार को मुंबई उपनगर अंधेरी जोगेश्वरी रोड पर एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया।

पुलिस के अनुसार, एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना दोपहर लगभग दो बजे हुई जब अभिनेता ऑडिशन के लिए जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को एंटी करप्शन ने 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

जयसवाल को टीवी धारावाहिक “धरतीपुत्र नंदिनी” में आकाश भारद्वाज की मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता था, और उनका निधन स्थानीय अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो गया।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

कादिर राणा को हाईकोर्ट से झटका मिला है, जिसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

जैसे ही उनके निधन की खबरें फैल गईं, उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगी। अमन का इंस्टाग्राम हैंडल ‘aman_jazz’ था। उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 31 दिसंबर 2024 को किया था, जिसमें लिखा था, “नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रख रहा हूं।” उनके सोशल मीडिया बायो में लिखा था, “पात्रों के माध्यम से जीना।”

Continue Reading

Entertainment

Trending Video: Pongal Seer from Amma & Appa🥹😍| Special Virundhu In புது வீடு🏡| Gowti Sowbi Vlogs❤️

Published

on


Continue Reading
Advertisement

Trending