फुझू। चीन के फुजियान प्रांत में तूफान नेपारतक के कहर से दो लोगों की मौत हो गई और 17 लापता हैं। प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नेपारतक के कारण 1,000 से अधिक घर नष्ट हो गए, जिसके कारण दोपहर एक बजे तक नौ शहरों के 438,000 लोगों को अस्थाई रूप से अन्यत्र पहुंचाना पड़ा।
बयान के मुताबिक, तूफान की वजह से लगभग 49,000 हेक्टेयर फसलों को नुसान हुआ है, जिनमें से करीब 4,500 हेक्टेयर में लगी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। 400 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा और 300 से अधिक बुलेट ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ीं।
प्रांत में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।