उत्तर प्रदेश
नोएडा में बडा हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरने से दो भाइयों की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा में हुए एक हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, गांव के एक मकान में सेप्टिक टैंक में गिर जाने से दो भाइयों की जान चली गई है।
घटना नोएडा के चोटपुर कॉलोनी की है। यहां चंद्रभान और राजू की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब चंद्रभान टैंक में गिर गया और उसे बचाने की कोशिश में राजू भी अंदर चला गया। दम घुटने से दोनों की जान चली गई।
सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि चोटपुर कॉलौनी में दो व्यक्तियों की अपने घर के सेप्टिक टैंक में गिर गए है। घटना में चंद्रभान और राजू की मौत हो गई है। दोनों बुलंदशहर के मूल निवासी थे। दोनों भाई खोड़ा में कार पेंटर का कार्य करते थे। घर में बने हुए सेप्टिक टैंक की पटिया टूट जाने के कारण चंद्रभान टैंक में गिर गया, जब उसके छोटे भाई राजू ने उसे बचाने के लिए नीचे टैंक में गया तो दम घुटने के कारण वह भी सेप्टिक टैंक से निकल नहीं पाया।
इसके बाद उन्हें बचाने के लिए एक पड़ोसी हेमंत ने टैंक में जाने की कोशिश की लेकिन, दम घुटने के कारण वह नीचे नहीं जा सका। पड़ोसी हेमंत को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों भाइयों को कटर की सहायता से फर्स को काटकर बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
