हापुड़
हापुड़ में विकास कार्यों में घोटाले का मामला सामने आया

9 ग्राम पंचायतों में 25 लाख रुपए के विकास कार्यों के कोई दस्तावेज नहीं
हापुड़। हापुड़ वित्तीय वर्ष 2017-18 दर विकास कार्यों की आॅडिट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। नौ ग्राम पंचायतों में करीब 25 लाख रुपए के विकास कार्य कराए गए, लेकिन इनसे जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी की जांच में यह मामला प्रकाश में आया है।
इन ग्राम पंचायतों में झड़ीना, बहापुर ठेरा, हैदरपुर, रामपुर इयानतपुर, दहीपुर रजाकपुर, बझैड़ा कलां, पारपा, कांवी और रसूलपुर बहलोलपुर शामिल हैं। इन पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण, नाली निर्माण सहित कुल 30 विकास कार्य कराए गए थे। इन सभी कार्यों का भुगतान तो कर दिया गया, लेकिन इनसे संबंधित कोई दस्तावेज विभाग को नहीं सौंपे गए।
मामले की जानकारी:
9 ग्राम पंचायतें: हापुड़ की 9 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितियां पाई गई हैं।
25 लाख रुपए: इन पंचायतों में 25 लाख रुपए के विकास कार्यों के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं।
दस्तावेजों का अभाव: कार्यों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि क्या वास्तव में ये कार्य किए गए थे या नहीं।
हापुड़
ईट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, तीन अन्य घायल

हापुड़। हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र में जेएमएस कट के पास हाईवे पर ईट से लदी एक ट्रैक्टर -ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, ट्रैक्टर पर चार लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संभल के मुबारकपुर निवासी मेजुद्दीन पुत्र मेहंदी हसन के रूप में हुई है। घटना सोमवार की सुबह की है। ईंटों के नीचे दबने से मेजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग बच गए।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़
हापुड़ में कांगेस से राकेश त्यागी जिलाध्यक्ष और इरफान अहमद बने शहर अध्यक्ष

हापुड़ । हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस फेरबदल में हापुड़ जिले में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में कांग्रेस की उपस्थिति और प्रभाव बढ़ेगा।
कांग्रेस ने हापुड़ में नई टीम की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी को सौंपी गई है। शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व सभासद इरफान अहमद को बनाया गया है। दोनों पदों के लिए एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। सभी ने अपने नामांकन पत्र प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर को सौंपे थे। कांग्रेस आलाकमान ने नई नियुक्तियों की घोषणा की। नए जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला चमरी के निवासी हैं।
वे लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं। त्यागी पहले राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं। यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। वे व्यापारी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। शहर अध्यक्ष बने इरफान अहमद भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि वे संगठन को मजबूत करेंगे। कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे।
हापुड़
लकड़ी के गोदाम में लगी आग, चार दमकल गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू

हापुड़ । हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर गौशाला के पास स्थित विकास अग्रवाल के लकड़ी गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयावहता को देखते हुए जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवारें तोड़नी पड़ीं।
विद्युत विभाग से तत्काल बिजली की लाइन कटवाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे तक आग पर काबू पा लिया। टीम ने आग को फैलने से रोक लिया घटना की जानकारी मिलने पर सीओ जितेंद्र शर्मा, सीएफओ मनु शर्मा और देहात थाना प्रभारी मनीष बालियान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग के अधिकारी नरेश ने बताया कि टीम ने आग को फैलने से रोक लिया है। सीएफओ मनु शर्मा के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन और पत्नी पर भी किया हमला
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav
-
Entertainment18 hours ago
Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||
-
Entertainment15 hours ago
Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ज्वेलरी की दुकान का वांछित चोर पकड़ा गया
-
Tweet11 hours ago
ट्वीट
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 14 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 15th March 2025 – HAR PAL GEO
-
पोस्ट आफ द डे11 hours ago
पोस्ट आफ द डे