Sports
हर्ष त्यागी के आलराउंड प्रदर्शन से नोएडा वंडरस विजयी
गाजियाबाद । सोमवार को बाडीकेयर कप संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूनार्मेंट के अन्तर्गत खेले गये लीग मैच मे नोएडा वंडरस ने हर्ष त्यागी के शानदार 40 रन व 3 विकेट के योगदान से सोनेट क्लब दिल्ली को 43 रन से पराजित कर दिया। टास जीत कर सोनेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। इसके बाद नोएडा वंडरस ने संस्कार 54 रन, तरूण बिष्ट 36रन व हर्ष त्यागी 40 रन व आयुष के ताबडतोड 42 रन योगदान से निर्धारित 40 ओवर मे 244 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोनेट क्लब के सनत सांगवान 37 रन ,व आर्यन दलाल 62 रन ने भरपूर प्रयास किया। परन्तु हर्ष त्यागी, विवेक धामी, दक्षिण चंदेल, व तरूण बिष्ट की कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष सभी खिलाड़ी 34.5 ओवर मे 201 रन बना सके । मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मुकेश गोयल व राजेश गोयल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हर्ष त्यागी को दिया। पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह ने संचालन किया । नोएडा वंडरस ने 40 ओवर मे 244 रन बनाये जिनमें संस्कार ने 54 रन ( 6 चौके,1 छका), तरूण बिष्ट ने 36 रन ( 4 चौके ), हर्ष त्यागी ने 40 रन ( 2 चौके, 3 छके), आयुष ने 42 रन अविजित, ( 3 चौके, 4 छके) बनाये। वहीं पंकज यादव ने 25 / 4 विकेट , शौर्य सिह ने 49 / 2 विकेट लिये।
सोनेट क्लब ने 34.5 ओवर मे 201 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट हो गये। जिनमें सनत सागवान ने 37 रन ( 4 चौके, 2 छके), आदित्य भंडारी ने 30 रन ( 4 चौके), आर्यन दलाल ने 62 रन ( 9 चौके), हर्ष त्यागी ने 3 बनाये और विवेक धामी, दक्ष चंदेल व तरूण बिष्ट ने 2-2 विकेट लिए। मंगलवार का मैच प्रात:काल मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन बनाम गोल्डन हाकस के मध्य खेला जाएगा।
Sports
भगदड के बाद गुरुवार को विराट और अनुष्का पहुंचे मुंबई, हुए आलोचना के शिकार

मुंबई। बुधवार को बंगलुरु में हुई भगदड की घटना के बाद गुरुवार को विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई पहुंच गए। गुरुवार सुबह दोनों को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। हालांकि विराट ने भगदड की घटना को लेकर अपना दुख जताया है, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर दोनों को जबर्दस्त आलोचना का सामना करना पड रहा है।
कहा जा रहा है कि इनको लोगों की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ता।
यूजर लिख रहे हैं कि इन्हें कुछ देर बेंगलुरु में रुकना चाहिए था, अस्पताल में जाना चाहिए था।
3 जून को हुए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की, जिसकी वजह से विराट कोहली चर्चा में आ गए। आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा चर्चा में बने रहे। ट्रॉफी जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने का ऐलान किया गया, जिसे सुनकर बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर पहुंच गए और वहां एक दुखद घटना घटी, वहां मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।
भगदड़ में हुई लोगों की मौत के बाद लोग विराट कोहली से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह आरसीबी टीम का हिस्सा थे। जैसे ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से में नजर आए।
Sports
बजट का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर’, बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोलीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि इस बजट का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर है। उन्होंने कहा कि यह बजट इन सभी वर्गों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है।
गरीब: बजट में गरीबों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण और मुफ्त राशन योजना का विस्तार।
युवा: युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बजट में कई पहले की गई हैं। कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए बजट बढ़ाया गया है और नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अन्नदाता: किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है और कृषि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी कई योजनाएं शुरू की गई हैं।
नारी: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं के लिए उद्यमिता योजनाओं के लिए बजट बढ़ाया गया है।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देगा और सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है।
Sports
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने की तारीख और प्राइज मनी के बारे में यहां जानकारी दी गई है:
रवानगी की तारीख:
- भारतीय टीम 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना होगी। रवाना होने से पहले टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।
प्राइज मनी:
- टूर्नामेंट की प्राइज मनी को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आईसीसी 10 या 11 फरवरी को नई पुरस्कार राशि की घोषणा करेगा।
-
Lucknow21 hours ago
वीडियो में देखिए प्लेन के क्रैश होने के बाद डीजे मेडिकल कॉलेज में तबाही का मंजर
-
Lucknow18 hours ago
VIDEO NEWS -विधायक ने पैर मारा तो उखड़ गई सड़क
-
Videos21 hours ago
VIDEO BREAKING – इजराइल ने किया ईरान पर जोरदार हमला कई परमाणु केंद्र हुए तबाह
-
Lucknow17 hours ago
क्या वजह थी प्लेन क्रैश होने की?
-
Uncategorized21 hours ago
BIG BREAKING VIDEO आगरा में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
BIG BREAKING VIDEO प्रधानमंत्री पहुंचे अहमदाबाद घायलों का हाल जाना
-
अरुणाचल प्रदेश19 hours ago
लकी नंबर बना विजय रुपाणी के लिए अनलकी, 1206 को काफी लकी मानते थे, उसी दिन हुई मौत
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
होनी को कुछ और मंजूर, लंदन बसने जा रहा परिवार खत्म