Connect with us

Ghaziabad Colleges

सुंदर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज ने किया सी.आर. एम. सेल्स फॉर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

गाजियाबाद। सुंदर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष के बी0टेक0 (कंप्यूटर साइंस) और बी0सी0ए0 छात्रों के लिए आई0सी0टी0 अकादमी और हनीवेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सी0आर0एम0 सेल्स फॉर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। यह गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा जिसका उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक सी0आर0एम0 सेल्स फॉर्स कौशल से सशक्त बनाना ताकि वे तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य में सफल हो सकें।
शुभारंभ समारोह में प्रो. (डॉ.) प्रसेंनजीत कुमार, कुलपति एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही प्रो. (डॉ.) हरिश कुमार तलुजा, निदेशक, सुंदर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज, अमित भारद्वाज, निदेशक (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), सतेंद्र नारायण, रिलेशनशिप मैनेजर, (आई0सी0टी0) अकादमी, और श्री आदित्य कुमार मिश्रा, ट्रेनर भी मौजूद थे।
प्रो. (डॉ.) प्रसेंनजीत कुमार ने इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान इंडस्ट्री की मांगों को पूरा करने के लिए सी0आर0एम0 और सेल्स फॉर्स तकनीकों में कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है। प्रो. हरिश कुमार तलुजा ने छात्रों के विकास के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को दोहराया और हनीवेल फाउंडेशन तथा आई0सी0टी0 अकादमी का आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह, अखिल अग्रवाल, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो0 (डॉ0) प्रसेंनजीत कुमार, प्रो0 वाइस चांसलर पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से0नि0), रजिस्ट्रार डॉ0 राजीव रतन, प्रो. (डॉ.) हरिश कुमार तलुजा, निदेशक, सुंदर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज, अमित भारद्वाज, निदेशक (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), और अन्य विभागाध्यक्षों व फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ghaziabad Colleges

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव संपन्न

Published

on

गाजियाबाद । रविवार को नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में कक्षा दो के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘ग्रफ्लो’ कहानी थी, जिसे अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के एग्जीक्यूटिव हैड टीचर सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस समारोह के माध्यम से हमारे छात्रों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और जोश का विकास होगा। कार्यक्रम का आरंभ छात्रों द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया गया। जिसमें छात्रों ने सन् 2024-25 सत्र में हुईं विद्यालय की नई उपलब्धियों को उजागर किया।
छात्रों ने अपने मोहक अभिनय के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया कि आत्मविश्वास और हमारी सूझ-बूझ ही हमारा सबसे बड़ा शस्त्र है। इसी के बल पर हम हर समस्या का मुकाबला करके जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कहानी एक चूहे की थी। उसे जंगल में लोमड़ी, उल्लू, साँप, खरगोश और कछुआ मिलते हैं जो उसे किसी बहाने से खाना चाहते हैं। चूहा स्वयं को बचाने के लिए एक भयानक पात्र ग्रफैलो को गढ़ता है लेकिन आगे वास्तव मे उस भयानक पात्र ग्रफैलो से उसका मिलन होता है पर चूहा अपनी सूझ-बूझ से स्वये को बचा लेता है। छात्रों के अभिनय, नृत्य तथा संगीत ने सभी का दिल जीत लिया। आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों ने छात्रों की इस प्रस्तुति का भरपूर आनन्द उठाया व उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० अरुणाभ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। इसके लिए हमारे नन्हे-नन्हे छात्र, अध्यापकगण व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। उन्होने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Continue Reading

Ghaziabad Colleges

अंतर्राष्टÑीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

गाजियाबाद। नेशनल स्किल्स एंड एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फाउंडेशन, प्रखर फाउंडेशन, खेलो ग्रामीण और एस एस इंटरनेशनल स्कूल की मदद से 8 मार्च 2025 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया और उनके जीवन को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्त करना इस आयोजन के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाना है।
आयोजन कर्ता एन एस ई पी एफ से आशीष कुमार, अर्चना द्विवेदी, शिवराम सिंह, पारस वर्मा, अमन आर्यन, ऋतिक गोयल। एस एस इंटरनेशनल स्कूल से देवेंद्र (चेयरमैन), प्रोमिला (प्राचार्य), ममता, प्रखर फाउंडेशन से नमिता, छाया। खेलो ग्रामीण से गोविंद अग्रवाल आदि की उपस्थति में एस एस इंटरनेशनल स्कूल, अनिल विहार, खोरा, सेक्टर 62, नोएडा में किया गया।

Continue Reading

Ghaziabad Colleges

जेएमएसआईटी ने किया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Published

on

गाजियाबाद। जेएमएसआईटी गाजियाबाद ने शुक्रवार को डीवी ग्रुप के सहयोग से एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन करियर के अवसर प्रदान करना और 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित करना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.टेक, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए एवं अन्य स्नातक कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीवी ग्रुप द्वारा दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न पदों के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में 195 छात्र-छात्राओं ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न हुई, जिसमें पहले चरण में ग्रुप डिस्कशन और दूसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू शामिल था। पहले चरण में सभी 195 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 70 उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए चयनित किया गया। पर्सनल इंटरव्यू के बाद 47 छात्र-छात्राओं का एक ही दिन में चयन किया गया और उन्हें तुरंत जॉब आॅफर लेटर प्रदान किए गए। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि एक ही दिन में इतने अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ। जेएमएसआईटी गाजियाबाद के सचिव, डॉ. हिमांशु सिंहल ने डीवी ग्रुप को इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डीवी ग्रुप की टीम के साथ काम करना संस्थान के लिए एक शानदार अनुभव रहा और भविष्य में भी यह साझेदारी जारी रहेगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतरीन करियर अवसर मिलते रहेंगे। संस्थान के निदेशक, प्रो. डॉ. अनिरुद्ध बिस्वास, एवं प्राचार्य, प्रो. डॉ. प्रवीण गुप्ता ने सफल उम्मीदवारों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त करते हुए अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन करें।

Continue Reading
Advertisement

Trending