Politics
सांसद अतुल गर्ग ने कहा नामित वाले सीन में विधायक भी शुरू करें इस बार ये पहल, मेरी कोशिश आम सहमति की और जनप्रतिनिधि ना दें ज्यादा दखल

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। महानगर अध्यक्ष का नाम फाइनल हो गया है और बस घोषणा का इंतजार है। इसी बीच नामित पार्षदों के नाम चुनने का फरमान आ गया। यहां से नाम जाने हैं और नामों को लेकर खेमाबंदी होनी शुरू हो गई है। दस नाम जाने हैं और सौ दावेदार तैयार हैं। गौरतलब है कि लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने अध्यक्ष पद के लिये कहा था कि इसमें जनप्रतिनिधियों को दखल नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने मंडल अध्यक्षों वाले पैनल में भी अपने किन्हीं भी नामों का भी चैनल नहीं चलाया था। अब जब नामित पार्षद वाली कोर बैठेगी तो इस कोर कमेटी में सांसद अतुल गर्ग भी होंगे। क्या इस बार वो नामित पार्षदों वाले सीन में दखल देंगे। क्या उनके पास भी कोई नामों वाली लिस्ट है। इन सभी बातों को लेकर दैनिक करंट क्राइम ने सांसद अतुल गर्ग से बात की। उनसे ये जाना कि क्या आप नामित पार्षदों वाले मामले में अपने कोई नाम रखेंगे। यहां लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि नामित पार्षदों वाले मामले में दखल ना दें।
उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास ये रहेगा कि कोर कमेटी में आम सहमति बनें और आम सहमति से नाम जाएं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी निगम कार्यकारिणी में भी दखल नहीं दिया था। मेरी कोशिश यही है कि नामों को लेकर, कामों को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच किसी वाद-विवाद की स्थिति नहीं आनी चाहिए। आम सहमति होनी चाहिए। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि मेरी कोशिश यही रहेगी कि विधायक भी इसी लाइन पर चलें। वो एक नई पहल करें और संगठन के कामों में ज्यादा दखल ना करें। जो भी नाम हैं उन्हें आपसी सहमति के आधार पर तय कर लें और यह आपसी सहमति ही संगठन को मजबूती देती है।
Politics
नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया
-
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ संस्थानों के भी नाम होंगे।
- लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
- पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
- महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
- कॉलेजों द्वारा डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 से 5 फरवरी के बीच पूरी की जाएगी।
- सीटों का विवरण:
- एमसीसी ने पहले नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल वैकेंसी की घोषणा की थी।
- तीसरे राउंड के लिए राज्यों में कुल 8,313 क्लियर वैकेंसी और 99 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
- हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अब नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग से 10 सीटें कम कर ली हैं।
- आवश्यक दस्तावेज:
- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
- नीट पीजी 2024 रैंक कार्ड
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- वैरिफिकेशन पर्ची और सीट आवंटन पत्र
- फाइनल एमबीबीएस या बीडीएस मार्कशीट
- एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र या प्रोविजनल डिग्री प्रमाण पत्र
- परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
Politics
चेहरे पर लेकर स्माइल अमरपाल मौर्या ले गये 40 नामों वाली फाइल्

नामित पार्षदों के नामों को लेकर कोर कमेटी में हुआ घंटों तक मंथन और चिंतना

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई। करंट क्राइम ने पहले ही बता दिया था कि कोर की बैठक होगी, इस दिन होगी और यहां होगी। कोर कमेटी का फार्मेट पहले ही आ गया था। कोर कमेटी की बैठक में नामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रत्येक नाम को लेकर पूरा मंथन हुआ। नामों के प्रोफाईल पर चिंतन हुआ और फिर नामित पार्षदों के लिए पर्यवेक्षक बनाये गये। पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या अपने साथ 40 नामों की फाईल लेकर लखनऊ रवाना हो गये। कोर कमेटी की बैठक 3 बजे शुरू होनी थी और यह बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा महानगर कार्यालय पर शुरू होती। उससे पहले ठीक 3 बजे प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद और पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्या महानगर कार्यालय पहुंचे। कोर का फार्मेट सबको पता था और फिर अन्य सदस्य पहुंचे और इसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई।
Politics
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया का दिल्ली चुनाव को लेकर दावा

45 सीट जीतेगी भाजपा और बनायेगी सरकार
गाजियाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। दिल्ली चुनाव में भाजपा आपदा मुक्त दिल्ली के नारे के साथ लड़ी है। यहां गाजियाबाद की कई नेताओं ने डेरा डाल कर चुनाव प्रचार किया है। गाजियाबाद के विधायकों की ड्यूटी कई विधानसभाओं पर लगाई गई। गाजियाबाद के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग दिल्ली प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी बनाये गये। दिल्ली चुनाव के नतीजों से गाजियाबाद के भाजपा नेताओं की रेपूटेशन जुड़ी है। दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने ये दावा किया कि भाजपा इस चुनाव में 45 सीट जीत रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने अपने अनुमान बताते हुए कहा कि यहां जनता ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को वोट दिया है। लोग अब डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता ने पसंद किया है। भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद19 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
-
देश18 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
दिल्ली19 hours ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर AAP प्रमुख केजरीवाल ने जताया दुख
-
गरम मसाला18 hours ago
कैसी रहेगी थ्री-स्टार की पहली पारी
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
संत त्रिलोचन दास महाराज जैसे संत ही पूरे विश्व को सही दिशा व दशा दे सकते हैं : श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज