Lucknow
सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है।
प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान
करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
Lucknow
महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी नहीं कम हो रही जन आस्था

40 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और यह संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है। मेले में वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है। मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है। इसी क्रम में शुक्रवार तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी महाकुंभ 19 दिन शेष है और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है।
Lucknow
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से लगी आग

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। जांच की जा रही है।
Lucknow
लखनऊ में छात्रा का मर्डर: महिला गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ में एक छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई थी। महिला गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर बच्ची के अपहरण और हत्या में शामिल होने का आरोप है।
बच्चे नहीं होने के कारण बली: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे, जिसके कारण उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। आरोपी महिला ने बच्ची की बली चढ़ाने के लिए उसका अपहरण किया था।
सब्जी बेचने वाली छात्रा की हत्या तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए दंपती ने की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। दंपती ने बच्चे की चाह में घटना को अंजाम दिया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा- आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की। पूछताछ में जुगनू ने बताया कि उसके बच्चे नहीं हो रहे थे। इस पर पति ने छात्रा का पहले अपहरण किया।
पूजा के बाद गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद साइकिल पर शव लाद कर नाले में फेंक दिया। पुलिस को घटना की जानकारी के डर से पति ने पहले पत्नी का गला दबा दिया। उसके बेहोश होने पर मरा समझकर खुद फांसी लगा ली थी।
चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से खुला केस
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि घटना से जुड़ी कई जानकारी जांच टीम को मिली थी। पुलिस टीम ने सोनू की पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की बात कबूल की। पत्नी की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया।
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
गाजियाबाद मे साप्ताहिक बाजारों को लेकर बोले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, क…
-
विदेश23 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर ईरान का चाबहार बंदरगाह, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें?
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
सामने आया प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सच, पत्नी आयशा ने खोला खौफनाक राज; हथौड़े से आखिरी सांस तक किए थे वार
-
देश23 hours ago
दिल्ली में BJP की जीत से गदगद JDU, केजरीवाल की हार पर बोले ललन सिंह-जनता ने दंडित किया
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बदमाशों का तांडव देखने को मिल…
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
-
Entertainment18 hours ago
Trending Video: BTS of the wedding❤️funny moments😂Mouli
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: Bo Killed Everyone in Squid Game 😱