Connect with us

साहिबाबाद

श्रीरामकथा का सातवां दिन : भरत मिलाप का प्रसंग सुन रो पड़े श्रोता

Published

on

जिस राजा की प्रजा दु:खी तो समझो वह राजा भी दु:खी : कृष्ण प्रताप तिवारी

साहिबाबाद । पार्षद राजीव भाटी के नेतृत्व में चल रही शालीमार गार्डन स्थित शिव चौक पर भव्य श्रीराम कथा के सातवें दिन आज प्रभु श्रीराम और भरत मिलाप के प्रसंग को सुनने के लिए श्रोताओं की खासी भीड़ रही। जब इस प्रंसग को भक्तों ने सुना तो उनकी आंखों से अश्रुधारा फूट पड़ी। इस मौके पर पार्षद राजीव भाटी, युग गुर्जर, नीलेश मित्तल, हरि दत्त अग्रवाल,किरणपाल भाटी,ओम प्रकाश शर्मा,सुनील भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

‘राम भक्त ले चला रे राम की निशानी’
कथावाचक कृष्ण प्रताप तिवारी ने राम-भरत मिलाप का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि महाराज भरत ने चित्रकूट यात्रा के लिए सम्पूर्ण अयोध्यावासियों को तैयार कर लिया। राजतिलक की सामग्री को साथ लेकर गुरुदेव की अनुमति से भरत सभी को साथ लेकर भगवान की खोज में चल पड़े। कथावाचक ने कहा कि इस प्रसंग से यह सीख मिलती है कि जन्म जन्मांतर से भटके हुए जीव को तब तक परम शान्ति नहीं मिल सकती जब तक कि वह भगवान की खोज न करें। मार्ग की अनेक बाधाओं को पार करते हुए श्रीभरत चित्रकूट तक पहुंचे। सच्चे साधक के मार्ग में अनेक बाधाएं आती हैं किन्तु राम प्रेम के बल पर वह सम्पूर्ण बाधाओं को पार कर लेता है। उन्होंने कहा कि जिस राजा की प्रजा दु:खी तो समझो वह राजा भी दु:खी है।

Uncategorized

BIG BREAKING VIDEO आगरा में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल

Published

on

By

आगरा ।करंट क्राइम। आगरा के चांदी कारखाने में दो विस्फोट में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। इनमें एक सर्राफा कारोबारी है, इसके अलावा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।,आगरा के चांदी कारखाने में लगातार तीन सिलेंडर फटने से तेज धमाके के साथ पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठ गया। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है। मामला थाना कोतवाली किनारी बाजार का है।

Continue Reading

Videos

VIDEO BREAKING – इजराइल ने किया ईरान पर जोरदार हमला कई परमाणु केंद्र हुए तबाह

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर जोरदार हमला कर दिया। इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान पर बमों से हमला किया। इसके अलावा ईरानी आर्मी के ठिकानों और परमाणु केंदो पर भी हमले किए गए। इजराइली हमले के बाद ईरान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि उसने ईरान पर हमला कर दिया है। तेहरान में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी। इजराइल ने कहा कि तेहरान पर मिसाइल से हमला किया गया। और वहां परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के मुख्य न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया गया। ईरान परमाणु बम बनाने पर काम कर रहा है । ईरान का मुख्य मकसद इजराइल पर हमला करना है, इसलिए आत्मरक्षा के लिए ईरान पर हमला किया गया।

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

BIG BREAKING VIDEO प्रधानमंत्री पहुंचे अहमदाबाद घायलों का हाल जाना

Published

on

By

अहमदाबाद ।करंट क्राइम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह विमान हादसे की जगह का निरीक्षण करने पहुंचे । वे घायलों से मिलने अहमदाबाद पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे । उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद है। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया। उन्होंने इस हादसे के जीवित बच्चे विश्वास कुमार से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे ।

गुरुवार को दोपहर करीब देर बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री आज राज्य प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बचाव और राहत कार्य को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी लेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending