Connect with us

मुंबई

श्रद्धा वालकर के पिता की मौत! अंत तक लड़ते रहे बेटी के लिए न्याय की लड़ाई, आखिरी इच्छा रह गई अधूरी

Published

on

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की आज (9 फरवरी) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई के करीब वसई इलाके के संस्कृति सोसायटी में रहते थे। बेटी श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए वह आखिरी सांस तक लड़ते रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे के करीब विकास वालकर की हालत अचानक बिगड़ गई और उन्हें कार्डिनल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रद्धा की हत्या उसके 28 वर्षीय प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) ने की थी और शव के 35 टुकड़े कर उसे सुनसान जगहों पर फेंक दिया। हत्या के करीब 6 महीने बाद श्रद्धा की जघन्य हत्या का खुलासा हुआ था।
श्रद्धा वालकर (27 वर्ष) की हत्या उसके बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने 18 मई 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में उसके घर पर कर दी थी। श्रद्धा और आफताब महरौली में किराए के मकान में लिव-इन में रहते थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई

मुंबई में GBS वायरस से हुई पहली मौत, 53 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Published

on

By

मुंबई। मुंबई में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस वायरस) के कारण पहली मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित शख्स की मौत बुधवार को हुई है। जीबीएस वायरस से महाराष्ट्र में कम से कम 197 लोग संक्रमित हैं और अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के आयुक्त ने भी पुष्टि की कि लंबी बीमारी के बाद नायर अस्पताल में 53 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक वडाला इलाके का निवासी है और एक अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता था। वह 15 दिन पहले पुणे गया था,जहां जीबीएस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
अस्पताल में कब कराया गया भर्ती?
पीड़ित शख्स को 23 जनवरी को मुबंई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज के पैरों में दर्द की शिकायत थी। वह कई दिनों तक गंभीर हालत में रहे।
बीएमसी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि पीड़ित मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था और मंगलवार को उनकी मौत हो गई। बीएमसी ने कहा कि मरीज में बुखार और दस्त जैसे लक्षण नहीं दिखे थे।

महाराष्ट्र में गुलियन बैरे सिंड्रोम के कितने मामले?
बीएमसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुणे रीजन में मंगलवार तक 197 संदिग्ध संक्रमितों की पहचान की जा सकी है। इसके अलावा नगर निकाय ने यह भी बताया कि पुणे रीजन में जीबीएस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
बयान के मुताबिक, मुंबई के सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जीबीएस मरीजों के इलाज के लिए तैयार हैं। शहर में आवश्यक दवाईयां, उपकरण और एक्सपर्ट उपलब्ध हैं।
क्या गुलियन बैरे सिंड्रोम?
जीबीएस एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का इम्यून सिस्टम खुद के ही तंत्रिका तंतुओं पर हमला करना शुरू कर देता है। इस वजह से मांसपेशियों में कमजोरी, सुन्नता आ जाती है। कभी-कभी पैरों या हाथों में लकवा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई मामलों में देखा गया है कि खाना निगलने और सांस लेने भी परेशानी आती है। ये कोई नई बीमारी नहीं है। इसके इलाज के लिए आमतौर पर इंट्रावेनस इम्यूनोग्लोबुलिन या प्लाज्मा एक्सचेंज जैसे तरीके का इस्तेमाल किया जाता है।

Continue Reading
Advertisement

Trending