Connect with us

देश

वसंत पंचमी पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Published

on

प्रयागराज। देश के कोने—कोने से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से प्रयागराज आकर पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। दो से तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर के श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान करने आ रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ का इतना विशाल और भव्य आयोजन उन्होंने इससे पहले नहीं देखा है, सभी श्रद्धालु सुगम और सुव्यवस्थित संगम स्नान कर यूपी की योगी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को श्रद्धालुओं ने बताया पूरी तरह झूठ बताया।
महाकुंभ में आज वसत पंचमी का अमृत स्नान हो रहा है। करोंड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से प्रयागराज आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर स्वंय को धन्य महसूस कर रहे हैं। महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान का विशेष महत्व है। प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान के साथ संगम स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो पूरी तरह निराधार हैं। प्रशासन की व्यवस्था और महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन अविस्मरणीय है। कर्नाटक के हुबली से आये रवि का कहना है कि महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हम लोगों को स्नान करने में किसी तरह की दिक्कत का समाना नहीं करना पड़ा। उनके साथ ही आए आर. टकसाले का कहना है कि महाकुंभ का उनका अनुभव यादगार है वो अखाड़ों का अमृत स्नान देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मुंबई, महाराष्ट्र से आए आदित्य शुक्ला का कहना है कि वो तीन हजार किलोमीटर दूर से संगम स्नान करने आए हैं, महाकुंभ में सभी व्यवस्थायें बहुत ही अच्छी हैं। संगम तट तक पहुंचने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। इतने ज्यादा लोंगो की व्यवस्था करना और इतना बड़ा आयोजन करवाना अपने आप में अद्भुत है। हम लोग सीएम योगी के शुक्रगुजार हैं कि उनकी वजह से सनातन का ऐसा दिव्य भव्य महाकुंभ देखने को मिला।

परिवार के साथ महाराष्ट्र से ही आए सहदेव का कहना है महाकुंभ की व्यवस्था दिव्य और भव्य है। हम अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं मेरे साथ मेरा 9 साल का बेटा भी संगम स्नान करने आया है। हमें संगम स्नान करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई, पुलिस प्रशासन के लोगों का व्यवहार भी सहयोगी है। लखनऊ से आए विवेक रस्तोगी का कहना है कि व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है लोगों आसानी से संगम में स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं पूरी तरह गलत हैं। यहां संगम में करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं किसी तरह की कोई अव्यवस्था और परेशानी नहीं है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे

Published

on

By

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को प्रयागराज में हैं।आनंदी बेन पटेल फ्लोटिंग जेटी से संगम नोज पहुंची। आनंदीबेन पटेल संगम पर दर्शन पूजन करने के बाद अक्षयवट में दर्शन-पूजन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को साढ़े चार घंटे के लिए प्रयागराज में हैं। मुख्यमंत्री ने सुबह प्रयागराज का हवाई सर्वे किया। वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित कुंभ की आस्था और बदलता पर्यावरण विषय पर आयोजित कॉनक्लेव में शिरकत की।

हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या रही ज्यादा
प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 94 विमानों की आवाजाही हुई। इस दौरान जाने वाले यात्रियों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। 7433 यात्री हवाई सफर से प्रयागराज पहुंचे जबकि 7241 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान नॉन शेड्यूल की 38 चार्टर प्लेन से 124 यात्री आए जबकि 38 चार्टर प्लेन से 194 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान इंडिगो की 17, एलाइंस एयर की आठ, अकासा की दो, स्पाइस जेट की 15 और एयर इंडिया की पांच विमानों की आवाजाही रही।

Continue Reading

देश

दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी

Published

on

By

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल मंडल रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। इसलिए छुट्टी का दिन होने के बावजूद भोपाल मंडल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
भोपाल रेल मंडल के DRM टीटी देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे मंडल से हर दिन 40 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। मंडल के प्रशासन द्वारा सभी खास स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की फोर्स को तैनात किया गया है। इन फोर्स के साथ रेलवे स्टाफ को भी स्टेशन पर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भोपाल मंडल के हर स्टेशन के फोटो, वीडियो मंगवा कर निगरानी की जा रही है।

अधिकारियों को मंडल का आदेश
स्टेशन पर ओवरक्राउडिंग के हालात बनने से पहले ही अधिकारियों को इसकी सूचना देने का आदेश दिया गया है। सभी स्टेशनों पर एडवांस सुरक्षा बल तैनात करने को भी कहा गया है। इसके अलावा, यात्रियों को सुरक्षित और अनुशासन के साथ प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।

Continue Reading

देश

बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

Published

on

By

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़ी एक खराब टूरिस्ट बस में जा घुसी।

हादसा कैसे हुआ?

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर तेज गति से आ रही थी। टेम्पो के ड्राइवर को अचानक नींद का झोंका आया और इसी कारण वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा। इस वजह से टेम्पो सीधे सड़क पर खड़ी टूरिस्ट बस से टकरा गई। इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त टेम्पो में डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे।

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु
हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। वहीं छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान शुरू की। एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी दी कि खराब खड़ी टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। वहीं टेम्पो ट्रेवलर महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी।

फरार ड्राइवर की तलाश जारी

हादसे के बाद टेम्पो का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और उसे जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Continue Reading

Trending