Lucknow
लेन-देन के विवाद में युवक का काटा गला
लखनऊ। लखनऊ में एक युवक का कबाब पराठे की दुकान पर लेन-देन के विवाद में चाकू से गला काट दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना लखनऊ के एक व्यस्त इलाके में हुई। युवक कबाब पराठे की दुकान पर खाना खाने गया था। जब वह पैसे देने लगा तो दुकानदार से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवक के गले में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Lucknow
लखनऊ के कैसरबाग में सौ साल पुराना पेड गिरा, एक की मौत, कई घायल, डिप्टी सीएम ने बचाव कार्यों का लिया जायजा
लखनऊ। करंट क्राइम। राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। राजधानी के कैसरबाग इलाके में सौ साल पुराना पेड गिर गया। पेड गिरने से उसके नीचे कई लोग दब गए। घटना कैसर बाग की मछली मंडी के पास हुई है। मछली मंडी के पास लाटूश रोड पर करीब सौ साल पुराना पेड था। व्यापारियों का कहना है कि पेड की जडें काफी कमजोर हो गई थी। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को बुलाया गया। उन्होंने पेडों की टहनियों को काटकर लोगों को निकाला। पेड गिरने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। यातायात को रोक दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेड गिरने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग टहनियों को काट कर लोगों को निकालने में लगे हुए है। जिस वक्त पेड गिरा उस वक्त वहां कई लोग थे।
Lucknow
दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत
रायबरेली। करंट क्राइम। उपराष्ट्रपति का चुनाव खत्म होने के बाद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह रायबरेली पहुंचे। वे यहां दो दिन रहेंगे। रायबरेली प्रवास के दौरान राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के अलावा अन्य कई बैठकों में शिरकत करेंगे। बछरावां कस्बा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताआेंं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद राहुल गांधी सांसद के एल शर्मा और पार्टी नेताओं के साथ हरचंदपुर विधानसभा के लिए रवाना हो गए। यहां बटोही रिसॉर्ट में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक रखी गई है। राहुल गांधी विमान से लखनउ पहुंचे वहां से कार से रायबरेली पहुंचे।

राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण भी करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का विस्तृत ब्योरा साझा करते हुए बताया कि यह दौरा संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है। दौरे की शुरुआत राहुल गांधी 10 सितंबर हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ करेंगे। इसके बाद, वह प्रजापति समाज के लोगों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए विचार-विमर्श करेंगे। दोपहर में राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। वह मुलिहामऊ गांव में स्थित वीरा पासी ग्राम वन में पौधारोपण करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन, 11 सितंबर को, राहुल गांधी रायबरेली में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन और समस्याओं पर चर्चा होगी। बैठक के समापन के बाद, राहुल गांधी लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lucknow
मैं घर बसाना चाहती हूं, तोडना नहीं, पति को मुझसे मिलने नहीं दे रहे हैंः राखी पहलवान
गाजियाबाद। करंट क्राइम। मान सम्मान के साथ ससुराल वापस जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन कर रही राखी पहलवान से बात करने और उनका पक्ष जानने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। राखी पहलवान से शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य के एक प्रतिनिधि ने फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य के प्रतिनिधि ने बताया कि सदस्य को मीडिया से राखी पहलवान के आमरण अनशन के बारे में जानकारी मिली है। इस मामले का समाधान निकालने के लिए राज्य महिला आयोग अवश्य प्रयास करेगा।
वहीं, राखी पहलवान ने करंट क्राइम से कहा कि अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने उनसे कोई बातचीत करने या उनकी समस्या व परेशानियों का समाधान करने का कोई आश्वासन तक नहीं दिया है। राखी ने कहा कि जब उन्होंने ससुराल वालों के उत्पीडन के विरोध में ससुराल के बाहर धरना दिया था तो नगर निगम की जगह होने का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच साथ बैठक कर विवाद को सुलझाया जाएगा। राखी ने कहा कि वे ससुराल जाना चाहती है लेकिन पूरे मान सम्मान और सुरक्षा के साथ। ससुराल वालों के दबाव में आकर पति भुवनेश शर्मा ने डायवोर्स का केस फाइल किया है लेकिन वह डायवोर्स नहीं चाहती है। बल्कि पति और ससुरालवालों के साथ रहना चाहती है। बागपत के खेकडा की मूल निवासी राखी पहलवान जूडो खिलाडी है और स्टेट लेवल पर कई पदक जीत चुकी है। राखी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। पुलिस ने ससुराल के सामने जबरन धरने से उठाया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें न्याय नहीं दिला सकी तो मजबूरन उन्हें जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर होना पडा।
राखी ने कहा कि अभी तो उन्होंने अन्न को त्याग दिया है आने वाले दिनों में वे जल को त्याग देंगे। अगर उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रशासन को जारी संदेश में कहा कि यदि इस संघर्ष में न्याय प्राप्त नहीं होता है तो वे जल भी त्याग देंगी। लडते लडते अगर मर गई तो मोमबत्तियां न जलाई जाए, घी के दीए जलाए जाए कि एक और बेटी ने न्याय के लिए अपने प्राण त्याग दिए।
राखी ने कहा कि उनके ससुर पुलिस में दारोगा है। शायद यही कारण है कि पुलिस वालों ने उन्हें ससुराल के घर के बाहर जबरन धरने से उठा दिया। राखी ने कहा कि वह घर परिवार तोडना नहीं चाहती है बल्कि अपने पति के साथ घर बसाना चाहती है। इसके लिए पति को एक बार आकर मुझसे मिलना चाहिए। सास और ससुर उनके पति को उनसे मिलने नहीं देना चाहते है। राखी ने कहा कि उनका पति गाजियाबाद में ही है और अपने माता पिता के दबाव में हैं।
-
राशिफल13 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment12 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश15 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
Entertainment12 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
