Connect with us

Politics

लगेंगे सिफारिशों के समीकरणों में सारे भगवा जोर, पांच तारीख को होगा विचार जब बैठेगी भाजपा की कमेटी आफ कोर

Published

on

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों वाले सीन में अब तेजी आ गई है। सूत्र बताते हैं कि पांच फरवरी को कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे। ये बैठक नामित पार्षदों के प्रस्तावित नामों पर चर्चा के लिये होगी। इस बैठक के लिये पर्यवेक्षक बनाए गए पूर्व राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य आ रहे हैं। कोर के सीन को लेकर ये माना जा रहा है कि यहां अपने-अपने नामों को लेकर सभी जोर लगाएंगे। जातीय संतुलन पर चर्चा होगी। कार्यकर्ता की कर्मठता, सक्रियता पर चर्चा होगी और पांच फरवरी को होने वाली इस बैठक में काफी कुछ फाइनल होना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि मैसेज फॉरवर्ड हो गया है। कोर वाला गेम पूरा सेट हो गया है। जनप्रतिनिधियों ने भी मन बना लिया है कि किस नाम को उन्हें आगे रखना है। ये बैठक रोचक होने जा रही है।
पहले आएगा नगर पालिका का नाम फिर होगी नगर निगम पर चर्चा
करंट क्राइम।
पांच फरवरी को नामित पार्षदों, नामित सभासदों के लिये कोर कमेटी की बैठक होगी। सूत्र बताते हैं कि यहां सबसे पहले नगर पालिका परिषद, फिर नगर पंचायत पर चर्चा होगी और उसके बाद नगर निगम के दस नामों पर चर्चा होगी। इस बैठक में सबसे पहले जिले का नंबर आएगा, फिर महानगर की बारी आएगी। लोनी नगर पालिका परिषद, डासना नगर पंचायत और पतला-निवाड़ी के नामों की चर्चा होगी। नगर निगम से पहले मुरादनगर पालिका परिषद, खोड़ा नगर पालिका परिषद पर चर्चा होनी है।

विधानसभा की लंबाई-चौड़ाई और वैचारिक खाई
करंट क्राइम। बताया जाता है कि यहां जब कोर की बैठक होगी तो वैचारिक खाई का सीन हो सकता है। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि विवाद नामों को लेकर नहीं विवाद बड़ी विधानसभा और छोटी विधानसभा का होगा। बड़ी विधानसभा वाले बड़ा प्रतिनिधित्व चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि यहां अगर नामों की संख्या ज्यादा हो गई तो डिस्प्यूट होगा। बताया जाता है कि रस्साकशी साहिबाबाद विधानसभा और शहर विधानसभा पर होगी। साहिबाबाद विधानसभा सबसे बड़ी विधानसभा है और शहर विधानसभा तथा मुरादनगर विधानसभा छोटी विधानसभा हैं। लिहाजा ऐसे में ये सवाल उठेगा कि बड़ी विधानसभा में नामित पार्षदों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। अंदरखाने टकराव के पूरे चांस बन रहे हैं। विधानसभा की लंबाई-चौड़ाई को लेकर कोर कमेटी में ही वैचारिक खाई बन सकती है।
हर विधायक दें अपनी विधानसभा से नाम और रखें काम से काम
करंट क्राइम। कोर की बैठक से पहले ही कुछ बातों पर सहमति बन रही है। कुछ बातों पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है। बताया जाता है कि यहां ये प्रस्ताव पहले ही दिया गया है कि जब नामों पर विचार हो तो हर विधायक अपनी विधानसभा के ही नाम दें। वो दूसरी विधानसभाओं में दखल ना करें। अपने काम से काम रखें। लेकिन यहां पर पेंच लोकसभा सांसद और विधान परिषद सदस्यों को लेकर उठेगा। क्योंकि लोकसभा सांसद के नाम पांचों विधानसभा से आएंगे और विधान परिषद सदस्य भी पूरी लोकसभा से नाम दे सकते हैं। ऐसे में जब सबकी दखल हो जाएगी तो फिर विरोध वाली चहल पहल भी हो जाएगी।
एक बिरादरी से कंसीडर किया जाएगा केवल एक ही नाम
करंट क्राइम। सूत्र बताते हैं कि आम सहमति बनाने के लिये कोर की बैठक से पहले एक सामान्य सहमति मुद्दों को लेकर बनाई जा रही है। बताया जाता है कि ये बात भी निकलकर सामने आई है तो दस नामित पार्षदों के नामों पर मंथन होगा तो यहां जातीय संतुलन भी साधा जाएगा, बिरादरी पर फोकस भी होगा। लेकिन उससे पहले ही सहमति इस बात को लेकर बन रही है कि हर बिरादरी से केवल एक चेहरा ही लिया जाएगा। कोई बिरादरी रिपीट नहीं होगी। अगर एक त्यागी नाम है तो दूसरा त्यागी नहीं होगा। इसी तरह ब्राह्मण-वैश्य, महिला के एक-एक नाम होंगे। बिरादरी रिपीट नहीं होगी।
मित्तल चेहरे से लेकर गुर्जर चेहरे को प्रमोट करने की तैयारी
करंट क्राइम। सूत्र बताते हैं कि नामित वाले गेम के फ्रेम की भूमिका विधायकों ने भी तैयार कर ली है। सूत्र बताते हैं कि यहां एक जनप्रतिनिधि के माध्यम से एक मित्तल चेहरे को प्रमोट करने की तैयारी है। यहां म्यूचियल अंडर इस्टेंडिंग गेम के जरिए जनप्रतिनिधि के साथ मित्तल चेहरे के नाम को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं एक ओबीसी चेहरे के रूप में किसी गुर्जर चेहरे को लाने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि एक विधायक युवा चेहरे के रूप में किसी भाटी चेहरे को प्रमोट करेंगे। एक विधायक अपने खास चेहरे की सियासी श्याम को उजाला देंगे। एक विधायक ऐसे हैं जो कोर कमेटी में एक पंजाबी चेहरे और एक त्यागी चेहरे को प्रमोट कर सकते हैं। वहीं इन विधायक के प्रिय विधायक भी अपने खेमे से उन विधायक की विधानसभा से दो त्यागी चेहरों को प्रमोट करेंगे।
ताकतवर लेडी खेमे से वैश्य और एमएलसी खेमे से मास्टर जी के नाम को आॅक्सीजन देने की तैयारी
करंट क्राइम। सूत्र बताते हैं कि ताकतवर लेडी खेमे की ओर से वैश्य चेहरे का नाम रखा जाएगा। वहीं एक एमएलसी की ओर से भगवा मास्टर जी को आॅक्सीजन देने की पूरी उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के यहां से अभी इस गेम के खिलाड़ी का नाम सेट नहीं हुआ है।
कोर वाली कमेटी में नहीं होगी इस बार महामंत्रियों की एंट्री
करंट क्राइम। पांच तारीख को कोर कमेटी की बैठक होगी। सूत्र बताते हैं कि इस बार कोर वाले सीन से महामंत्रियों को बाहर किया गया है। कोर की बैठक होगी तो इसमें महामंत्रियों की एंट्री नहीं होगी। उन्हें शामिल नहीं किया गया है।
कोर के बाद भी लगेंगे लखनऊ और दिल्ली में जोर
करंट क्राइम। कोर की बैठक में अगर नाम फाइनल हो भी गए तो भी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली और लखनऊ में जोर लगेंगे। क्योंकि यहां से नाल लखनऊ जाएंगे और जरूरी नहीं है कि घोषणा अभी हो जाए। इसके बाद लखनऊ और दिल्ली में फील्डिंग लगेगी। कई वरिष्ठ चेहरे भी नामित बनना चाहते हैं। कई बागी भी नामित बनने की हसरत लिये हुए हैं। कई नामित वालों की तमन्ना ये है कि हमें रिपीट किया जाए। वो कोरोना काल का तर्क दे रहे हैं और कह रहे हैं कि हमें प२कार्यकाल बहुत कम समय का मिला था।

Politics

नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी

Published

on

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया

    • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
    • होमपेज पर ‘काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ संस्थानों के भी नाम होंगे।
    • लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
    • पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ:
    • उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
    • कॉलेजों द्वारा डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 से 5 फरवरी के बीच पूरी की जाएगी।
  • सीटों का विवरण:
    • एमसीसी ने पहले नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल वैकेंसी की घोषणा की थी।
    • तीसरे राउंड के लिए राज्यों में कुल 8,313 क्लियर वैकेंसी और 99 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
    • हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अब नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग से 10 सीटें कम कर ली हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज:
    • नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
    • नीट पीजी 2024 रैंक कार्ड
    • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
    • वैरिफिकेशन पर्ची और सीट आवंटन पत्र
    • फाइनल एमबीबीएस या बीडीएस मार्कशीट
    • एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र या प्रोविजनल डिग्री प्रमाण पत्र
    • परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
    • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
Continue Reading

Politics

चेहरे पर लेकर स्माइल अमरपाल मौर्या ले गये 40 नामों वाली फाइल्

Published

on

नामित पार्षदों के नामों को लेकर कोर कमेटी में हुआ घंटों तक मंथन और चिंतना

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई। करंट क्राइम ने पहले ही बता दिया था कि कोर की बैठक होगी, इस दिन होगी और यहां होगी। कोर कमेटी का फार्मेट पहले ही आ गया था। कोर कमेटी की बैठक में नामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रत्येक नाम को लेकर पूरा मंथन हुआ। नामों के प्रोफाईल पर चिंतन हुआ और फिर नामित पार्षदों के लिए पर्यवेक्षक बनाये गये। पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या अपने साथ 40 नामों की फाईल लेकर लखनऊ रवाना हो गये। कोर कमेटी की बैठक 3 बजे शुरू होनी थी और यह बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा महानगर कार्यालय पर शुरू होती। उससे पहले ठीक 3 बजे प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद और पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्या महानगर कार्यालय पहुंचे। कोर का फार्मेट सबको पता था और फिर अन्य सदस्य पहुंचे और इसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई।

Continue Reading

Politics

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया का दिल्ली चुनाव को लेकर दावा

Published

on

45 सीट जीतेगी भाजपा और बनायेगी सरकार

गाजियाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। दिल्ली चुनाव में भाजपा आपदा मुक्त दिल्ली के नारे के साथ लड़ी है। यहां गाजियाबाद की कई नेताओं ने डेरा डाल कर चुनाव प्रचार किया है। गाजियाबाद के विधायकों की ड्यूटी कई विधानसभाओं पर लगाई गई। गाजियाबाद के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग दिल्ली प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी बनाये गये। दिल्ली चुनाव के नतीजों से गाजियाबाद के भाजपा नेताओं की रेपूटेशन जुड़ी है। दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने ये दावा किया कि भाजपा इस चुनाव में 45 सीट जीत रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने अपने अनुमान बताते हुए कहा कि यहां जनता ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को वोट दिया है। लोग अब डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता ने पसंद किया है। भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Continue Reading

Trending