हापुड़
लकड़ी के गोदाम में लगी आग, चार दमकल गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू

हापुड़ । हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर गौशाला के पास स्थित विकास अग्रवाल के लकड़ी गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयावहता को देखते हुए जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवारें तोड़नी पड़ीं।
विद्युत विभाग से तत्काल बिजली की लाइन कटवाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे तक आग पर काबू पा लिया। टीम ने आग को फैलने से रोक लिया घटना की जानकारी मिलने पर सीओ जितेंद्र शर्मा, सीएफओ मनु शर्मा और देहात थाना प्रभारी मनीष बालियान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग के अधिकारी नरेश ने बताया कि टीम ने आग को फैलने से रोक लिया है। सीएफओ मनु शर्मा के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
हापुड़
ईट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, तीन अन्य घायल

हापुड़। हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र में जेएमएस कट के पास हाईवे पर ईट से लदी एक ट्रैक्टर -ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, ट्रैक्टर पर चार लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संभल के मुबारकपुर निवासी मेजुद्दीन पुत्र मेहंदी हसन के रूप में हुई है। घटना सोमवार की सुबह की है। ईंटों के नीचे दबने से मेजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग बच गए।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़
हापुड़ में कांगेस से राकेश त्यागी जिलाध्यक्ष और इरफान अहमद बने शहर अध्यक्ष

हापुड़ । हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस फेरबदल में हापुड़ जिले में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में कांग्रेस की उपस्थिति और प्रभाव बढ़ेगा।
कांग्रेस ने हापुड़ में नई टीम की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी को सौंपी गई है। शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व सभासद इरफान अहमद को बनाया गया है। दोनों पदों के लिए एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। सभी ने अपने नामांकन पत्र प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर को सौंपे थे। कांग्रेस आलाकमान ने नई नियुक्तियों की घोषणा की। नए जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला चमरी के निवासी हैं।
वे लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं। त्यागी पहले राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं। यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। वे व्यापारी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। शहर अध्यक्ष बने इरफान अहमद भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि वे संगठन को मजबूत करेंगे। कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे।
उत्तराखंड
संगम के जल मे लगाई डासना जेल के कैदियों ने आस्था की डुबकी

जेल सुपरिंटेंडेंट सीताराम शर्मा ने करवाया स्नान का आयोजन
गाजियाबाद : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई जाना चाहता है और वहां आस्था की डुबकी लगाना अभी की चाहत है। हर किसी की मंशा है कि वह प्रयागराज में संगम स्नान करें और पुण्य का भागीदारी बने लेकिन जेल में बंद 4000 कैदियों के लिए यह संभव नहीं था। यही असंभव सा दिखने वाला पुण्य कार्य गाजियाबाद डासना जेल के सुपरिंटेंडेंट सीताराम शर्मा ने पूरा करने का काम किया है। वह खुद बीते दिनों प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने खुद वहां 4000 डुबकी लगाई और स्नान किया और फिर वहां से लौटे तो संगम का पवित्र जल लेकर आए और डासना जेल में बंद कैदियों के लिए जेल कलश में ही स्नान की व्यवस्था कराई गई। इसे आस्था का स्नान भी उन्हीं ने बनाने का काम किया है। शुक्रवार को डासना जेल में पूरे विधि-विधान, पूजन और मंत्रो उच्चारण की व्यवस्था की गई थी। पहले भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई, फिर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मेरठ रेंज के डीआईजी जेल आईपीएस सुभाष चंद्र शाक्य भी उपस्थित रहे।
जिनके लिए असंभव था स्नान, उन्होंने भी लगा ली संगम के जल में डुबकी
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इसको लेकर कहा जा रहा है कि यहां इस बार 144 साल पुराना ऐसा योग बन रहा है, जिसमें स्नान करने से तमाम तरीके के दोष और परेशानियां दूर होगी। यह तमाम लोगों के लिए असंभव था, खासतौर से डासना जेल में बंद बंदियों के लिए तो यह एक ऐसा सपना था, जिसे वह शायद ही पूरा करपाते लेकिन यहां के जेल सुपरिंटेंडेंट सीताराम शर्मा ने खुद संगम के त्रिवेणी घाट से जल लाकर यहां 4000 कैदियों को स्नान कराया है। उनको गंगा जल का आचमन करते हुए शुद्धिकरण कराया गया और पूजा पाठ का भी आयोजन किया गया। कुल मिलाकर जो चीज बंदियों के लिए असंभव थी, उसे संभव बनाने का काम डासना जेल के जेल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कर दिया गया है।
कलश स्थापना से लेकर गणेश पूजा तक का हुआ आयोजन
शुक्रवार को डासना जेल के कैदियों के लिए आस्था के महत्व और विशेष व्यवस्था की गई कि वह संगम के त्रिवेणी घाट के जल से खुद का शुद्धिकरण करें। यहां प्रयागराज महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए पहले कलश की स्थापना की गई। फिर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई और पूरे विधि विधान और मंत्रो उच्चारण के साथ जब कैदियों ने स्नान किया, तो यह लम्हा उनके लिए यादगार बन गया।
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Mannat Har Khushi Paane Ki: Vikrant Saves Mannat’s Life From Bobby | SBB
-
चिंटू जी20 hours ago
चिंटू जी
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने का वीडियो वायरल हो रहा है l जिसमें थाने के अंदर खं…
-
पोस्ट आफ द डे21 hours ago
पोस्ट आफ द डे
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
साहिबाबाद पुलिस और यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार
-
जन्मदिन21 hours ago
जन्मदिन
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: Bootcamp par Mujhe ghusne Nahi Diya 😖😂
-
ग़ाजियाबाद14 hours ago
नंदी सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भगवान शिव प्रसन्न होते हैं : प्रशांत चौधरी