क्राइम
युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में पथराव, करीब 10 लोग घायल

मुरादनगर । मुरादनगर स्थित बंबा मार्ग पर युवती से छेड़छाड़ करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। करीब आधे घंटे तक हुए पथराव में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया है। बंगा मार्ग आदर्शन कॉलोनी में एक युवती अपने घर जा रही थी। आरोप है कि बीच रास्ते में एक युवक ने युवती पर टिप्पणी कर छेड़छाड़ की।
यह बात युवती ने अपने घर जाकर परिजनों को बताई। युवती पक्ष के लोगों ने युवक के परिजनों से शिकायत की तो उनमें विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी डंडे व पत्थर चले। अचानक पथराव से कॉलोनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया। करीब तीन मिनट तक दोनों पक्षों में पथराव हुआ। किसी ने मामला बढ़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ा। एक पक्ष से मुर्सलीन, सोनम, सोहेल व दूसरे पक्ष से रानी, सुजैन, सलीम समेत दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गये। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया है।
क्राइम
तीन घंटे के विशेष अभियान में शराब पीने वाले 624 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट में तीनों जोन मं चलाए गए तीन घंटे के विशेष अभियान में 624 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरो को परेशान कर रहे है। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया है। इनका मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 285 लोगों पर कार्रवाई की गई। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 186 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई।
जिसमें कुल 153 लोगों को पकड़ा गया। सभी लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
क्राइम
मासूम बेटी से रेप के बाद हत्या, पोस्टमॉर्टम से सच्चाई आई सामने

गाजियाबाद / एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी के साथ रेप कर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए बासी कढ़ी से बीमार होने की झूठी कहानी बनाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पांचों बच्चों ने पड़ोसन की दी हुई बासी कढ़ी खाई, जिससे सभी बीमार हो गए।
उसने बच्चों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल में पिता के अनुरोध पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। लेकिन पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या की गई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार, जांच में पता चला कि पिता ने पड़ोसन को फंसाने की कोशिश की। वह पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार करके फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला की रात को उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। क्योंकि उससे पहले उसके साथ रेप किया था फिर उसने साजिश के तहत कहानी बनाई और अपने सभी बच्चों को अस्पताल ले गया जहां उसने फूड पॉइजनिंग की कहानी बताई। उससे पहले वह मृतक बच्ची को एक बंगाली डॉक्टर के पास लेकर गया था जब डॉक्टर ने बच्ची के ठीक होने और जिंदा बचने से मना कर दिया तब उसने यह साजिश रची और अपने सभी बच्चों को अस्पताल लेकर गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम
रोटी पर थूकने वाला कारीगर गिरफ्तार, हिंदू संगठन बोले बंद हों ऐसे स्थान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन
गाजियाबाद, : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ग्रामीण जोन के अंतर्गत मुरादनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर में एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाते हुए कारीगर के थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान की तो यह नाज होटल का मामला निकला। पुलिस का कहना है कि यह है वीडियो 16 मार्च का है।
जिसमें तीन कारीगर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे थे। इसमें से आरोपी इसरार को पकड़ लिया गया है। इसरार मुरादनगर के कच्ची सराय कॉलोनी का रहने वाला है और बीत तीन साल से होटल में काम कर रहा था। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि बृज विहार कॉलोनी में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
एसीपी का निर्देश होटल संचालक लगवाए कैमरे
इस मामले में एसीपी लिपि नगायच ने जहां आरोपी को गिरफ्तार करवाने के लिए तीन टीम का गठन किया था। वहीं थानाध्यक्ष मुरादनगर शैलेंद्र तोमर के साथ खुद भी कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले थे। इस दौरान एसीपी ने मुरादनगर मसूरी थानाक्षेत्र में चलने वाले सभी होटल संचालकों को अपने यहां कैमरे लगवाने और पुलिस द्वारा सत्यापन करवाने का निर्देश दिया है।
पहले भी आए हैं इस तरीके के मामले
गाजियाबाद में खाने में थूकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली, साहिबाबाद, लोनी, खोड़ा, मुरादनगर थानाक्षेत्र में इस तरीके के मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर एक्शन लिया।
-
Entertainment24 hours ago
Trending Video: Mannat Har Khushi Paane Ki: Vikrant Saves Mannat’s Life From Bobby | SBB
-
चिंटू जी21 hours ago
चिंटू जी
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने का वीडियो वायरल हो रहा है l जिसमें थाने के अंदर खं…
-
पोस्ट आफ द डे21 hours ago
पोस्ट आफ द डे
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
साहिबाबाद पुलिस और यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार
-
जन्मदिन21 hours ago
जन्मदिन
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: Bootcamp par Mujhe ghusne Nahi Diya 😖😂
-
ग़ाजियाबाद14 hours ago
नंदी सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भगवान शिव प्रसन्न होते हैं : प्रशांत चौधरी